Service Plus Bihar यह बिहार सरकार का एक Online Web Portal है, जिसके तहत नागरिकों को कई प्रकार की सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। इस पोर्टल उद्देश्य बिहार के नागरिकों को घर बैठे ऑनलाइन सेवाएं देना है, जिससे उन्हें दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े, भ्रष्टाचार कम हो और सभी सरकारी काम जल्दी हो।
What is Service Plus Bihar: सर्विस प्लस बिहार क्या है?
Service Plus Bihar यह बिहार सरकार का एक Web Portal है, जिसे बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Information Technology) द्वारा 2011 में लॉन्च किया गया। इस पोर्टल के तहत नागरिक अपने जरुरी दस्तावेज़ जैसे जाति प्रमाण, आय प्रमाण, निवास प्रमाण पत्र और कई सारे जरुरी दस्तावेजों के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद उसका स्टेटस देख सकते है और अपने Smart Phone में सभी दस्तावेजों को डाउनलोड करके रख सकते है।
Overview of Service Plus Bihar
| Descriptions | Details |
| Portal name | RTPS Service Plus Bihar |
| Launched by | Bihar Government |
| Launched date | 2011 |
| Main services | Caste Certificate, Income Certificate, Residence Certificate, Birth/Death Certificate, EWS/NCL Certificate, etc. |
| Beneficiary | Citizens of Bihar |
| Application process | Online |
| Official website | serviceonline.bihar.gov.in |
Objectives of Service Plus Bihar: सर्विस प्लस बिहार के उद्देश्य
- नागरिकों तक सरकारी सेवाओं को आसानी से पहुँचाना।
- सरकारी सेवाओं की प्रक्रियां में खुलापन लाना जिससे हर गतिविधि पर नज़र रखी जा सकें।
- नागरिकों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े।
- प्रक्रिया को डिजिटल करके भ्रष्टाचार कम करना।
- प्रक्रिया को online करके नागरिकों का समय बचाना।
- विभिन्न विभागों की सरकारी सेवाओं को एक ही पोर्टल पर लाना।
Benefits of Service Plus Bihar: सर्विस प्लस बिहार के फायदे
- नागरिकों को दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते जिससे उनके समय की बचत होती है।
- लोग अपना सभी जरुरी दस्तावेज़ों के लिए घर बैठे या किसी जन सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते है।
- सरकारी काम होने की प्रक्रिया में तेजी आती है।
- यह प्रक्रिया डिजिटल होने के कारण भ्रष्टाचार कम होता है।
- इस पोर्टल के जरिए लोग अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ों को डाउनलोड कर सकते है।
Service Plus Bihar Eligibility for Services: सर्विस प्लस बिहार सेवाओं के लिए पात्रता
Service Plus Bihar इसके तहत नागरिकों को कई प्रकार की सेवाएं online दी जाती है और हर सेवा के लिए पात्रता अलग अलग हो सकती है, लेकिन यहाँ हमने कुछ पात्रता लिखी है, जो सभी में common हो सकती है।
- सबसे पहले आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी होना चाहिए।
- जिस सेवा के लिए आवेदन कर रहे है उससे जुड़े स्थानीय प्रमाण (जैसे निवास के लिए बिजली बिल, भूमि दस्तावेज़) होना चाहिए।
- बहुत सी सेवाओं में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए सालाना आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।
E Service Plus Bihar Portal Available Services: सर्विस प्लस बिहार पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
Service Plus Bihar इस पोर्टल के तहत नागरिकों को कई प्रकार की सेवाएं दी जाती है। लेकिन हमने यहाँ इसकी कुछ मुख्य सेवाओं के बारे में नीचे लिखा है।
- जाति प्रमाणपत्र- (Caste Certificate)
- आय प्रमाणपत्र- (Income Certificate)
- निवास प्रमाणपत्र- (Residence Certificate)
- चरित्र प्रमाण पत्र- (Character Certificate)
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Ews Certificate)
- जन्म- (Birth Certificate)
- मृत्यु प्रमाणपत्र (Death Certificate)
आप इन सभी दस्तावेज़ों के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हो।
Required Documents for Caste Certificate: जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- बिजली का बिल
- वोटर आईडी
- पैन कार्ड
- आवासीय प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Required Documents for Income Certificate: आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- बिजली या पानी का बिल
- बैंक पासबुक
Important Documents for Residence Certificate
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- बैंक पासबुक
- बिजली या पानी कर बिल
- ग्राम पंचायत से निवास की सिफारिश
- पासपोर्ट साइज फोटो
Importaant Documents for EWS Certificate
- आधार कार्ड / वोटर आईडी
- राशन कार्ड
- बिजली या पानी का बिल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार का आय और संपत्ति संबंधी एफिडेविट
Important Documents for Birth Certificate
- बच्चे का नाम
- जन्म तिथि
- हस्पताल द्वारा जारी की गई जन्म रिपोर्ट
- माता-पिता का आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
Required Documents for Death Certificate: मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- इसके लिए मृत व्यक्ति का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और परिवार के सदस्यों का होना जरुरी है।
Rtps Service Plus Bihar Portal Registration Process: आरटीपीएस सर्विस प्लस बिहार पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:
अगर आप Service Plus Bihar पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इस पोर्टल पर पहले Registration पूरा करना होगा। नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आसानी से Registration पूरा करें।
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज में “नागरिक अनुभाग” (Citizen Section) के Tab पर क्लिक करना है।
- इसके अंदर “खुद का पंजीकरण” या “Register Yourself” के option पर क्लिक करें।
- यहाँ आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएँगी जैसे (नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी)
- जानकारी दर्ज करें।
- अपनी User Id बनाएं।
- अब अपना Password बनाएं।
- अब verify पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करें।
- OTP दर्ज करने के बाद आप पोर्टल पर Registar हो जाएंगे।
Service Plus Bihar Login Portal: सर्विस प्लस बिहार लॉगिन पोर्टल
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज में Login बटन पर क्लिक करें।
- यहाँ अपनी user id और password दर्ज करें।
- अब Login बटन पर क्लिक करें।
Service Plus Bihar Rtps Portal Apply Certificates: सर्विस प्लस बिहार आरटीपीएस पोर्टल पर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करें
अगर Service Plus Bihar पोर्टल से अपने certificate के लिए Online Apply करना चाहते है तो नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज में ‘ऑनलाइन आवेदन’ (Online Application) के option पर क्लिक करें।
- यहाँ तीन option आएंगे इसके अंतर्गत अपना department चुने।
- Department अंतर्गत उस सेवा को चुने जिसके लिए आवेदन करना चाहते है।
- अब आपके सामने “Application Form” आएगा।
- यहाँ अपनी सभी जानकारी सही दर्ज करें।
- मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेज़ मांगे गए formet में अपलोड करें।
- अगर की शुल्क लगता है तो शुल्क का भुगतान करे और Form Submit करें।
- शुल्क की रसीद और आवेदन संदर्भ संख्या (Application Reference Number) संभाल कर रखें।
Service Plus Bihar Application Status Check: सर्विस प्लस बिहार एप्लीकेशन स्टेटस देखें
अगर आप इस पोर्टल की सहायता से अपना Application Status देखना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज में “नागरिक अनुभाग” (citizen section) पर क्लिक करें।
- इसके अंतर्गत “आवेदन की स्थिति देखें” (Track application) के option पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा।
- यहाँ Application Reference Number और आवेदक का नाम दर्ज करें।
- अब कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करें।
- अब आपका Application Status आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
Service Plus Bihar Download Certificate: सर्विस प्लस बिहार डाउनलोड सर्टिफिकेट
अगर आप बिहार के नागरिक हो और आप इस पोर्टल से अपने सभी जरुरी Certificates डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज में “नागरिक अनुभाग” (citizen section) पर क्लिक करें।
- इसके “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” (Download certificate) के Option पर क्लिक करें।
- अब अपना ‘आवेदन संख्या’ (Application ID/Reference Number) दर्ज करें।
- अपना नाम, date of birth और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब ‘Download’ पर क्लिक करें।
Faqs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यह बिहार सरकार का Online Web Portal है, जिसके जरिए नागरिक अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और कई सेवाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
होमपेज में “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें अपने अनुसार Department और Services को चुने Application form भरके दस्तावेज़ अपलोड करें और फॉर्म Submit करें।
इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का उपयोग केवल बिहार के नागरिक कर सकते है।
जी हाँ, इस पोर्टल की मदद से आप जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र और कई जरुरी दस्तावेज़ों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
अगर आवेदन अस्वीकृत हो जाए तो आवश्यक सुधार करके दुबारा से आवेदन करें।
