Sambal Card

Sambal Card 2025: संबल कार्ड जानिए लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया। 

Sambal Card मध्य प्रदेश सरकार की “मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना” का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी। यह एक श्रमिक सेवा पोर्टल है। संबल कार्ड को बनवाने से असंगठित श्रमिकों को सरकार कई तरह के लाभ देती है जैसे की – सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य लाभ, मातृत्व सहायता, अंतिम संस्कार सहायता और शिक्षा अनुदान आदि। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के श्रमिकों को मजबूत बनाना है। अगर आप भी मध्य्प्रदेश के निवासी है, तो इस योजना में आसानी से Online Registration कर सकते है। Registration का Process बहुत ही आसान है, नीचे हमने आपको step by step पूरा प्रोसेस बताया हुआ है। 

संबल कार्ड का Overview

SubjectDescription
Name of the cardSambal Card 
Launching Year 2018
BeneficiayUnorganized Workers
ObjectiveThe main objective is to strengthen the workers of Madhya Pradesh
BenefitsThe government provides various benefits to unorganized workers, such as social security, health benefits, maternity assistance, funeral assistance, and education grants. 
Who Started it By Madhya Pradesh Government
Application ProcessOnline and Offline (Both Methods Can Apply)
Official Websitehttps://sambal.mp.gov.in/

Eligibility and Criteria of Sambal Card 

  • लाभार्थी मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। 
  • श्रमिक असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत काम करता हो। 
  • आवेदक की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक के परिवार की Annual Income ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए। 
  • लाभार्थी के पास BPL (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास Samgra ID का होना जरुरी है।

Sambal Card Registration 

  1. सबसे पहले योजना की Official Website पर जाएं। 
  2. फिर अब वेबसाइट के Homepage पर ऊपर ही Apply for registration का बॉक्स होगा उस पर क्लिक करें। 
  3. अब आपके सामने New Page Open होगा वहाँ आपको समग्र आई डी और परिवार आई डी Fill करें और समग्र खोजे के बटन पर क्लिक करें। 
  4. फिर अब पूरी Information आपकी screen पर आ जाएगी। 
  5. इसके बाद अब e-KYC Complete करें। 
  6. फिर अब आपके Aadhaar से link मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे Verify करें। 
  7. अब आपको कुछ विवरण भरने है जैसे की – आवेदक का प्रकार, शिक्षा, व्यवसाय, भूमि का विवरण, मोबाइल नंबर आदि। 
  8. फिर अब लास्ट में Submit के बटन पर क्लिक करें। 
  9. अब फॉर्म जमा करने के बाद आपको Application Number मिलेगा उसे संभाल कर रखें। 

संबल कार्ड के आवश्यक दस्तावेज़ (Important Documents for Sambal Card) 

  • Aadhaar Card 
  • Samgra ID 
  • BPL Card 
  • Labour Card
  • Domicile Certificate 
  • Income Certificate 
  • Bank Details 
  • Passport Size Photo 
  • Mobile Number 

Sambal Card Download (संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें)

  1. सबसे पहले मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की Official Website पर जाएं। 
  2. फिर अब वेबसाइट का Homepage Open होगा। 
  3. अब होमपेज पर आपके ‘हितग्राही विवरण’ का बॉक्स दिखेगा उस पर क्लिक करें। 
  4. फिर अब आपको समग्र आईडी या संबल आईडी भरें। 
  5. अब Samgra ID भरने के बाद “विवरण देखें” के बटन पर क्लिक करें। 
  6. इसके बाद अब आपकी स्क्रीन पर संबल कार्ड से related सभी जानकारी show होगी जैसे की – नाम, पंजीकरण स्थिति, और कार्ड का स्टेटस आदि। 
  7. अब ‘Sambal Card Print करें’ के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  8. अब आपका कार्ड PDF फॉर्मेट में Download हो जायेगा।

Sambal Card Status Check (संबल कार्ड Status कैसे चैक करें)

  • सबसे पहले Official Website पर जाएं। 
  • उसके बाद अब वेबसाइट का Homepage खुलेगा। 
  • अब होमपेज पर आपको “आवेदन की स्थिति” के बॉक्स पर क्लिक करते ही Dropdown Open होगा। 
  • अब उस Dropdown में 2 Option होंगे पहला “संबल आवेदन की स्थिति” दूसरा “अनुग्रह आवेदन की स्थिति”
  • फिर अब पहले ऑप्शन पर क्लिक करें “संबल आवेदन की स्थिति” पर click करें। 
  • अब Samgra ID और Application Number भरें और Search बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Status Show हो जाएगा। 

Also Read: Free Silai Machine Yojana

संबल कार्ड के कुछ आवश्यक लाभ (Benefits of Sambal Card)

  1. यह कार्ड राज्य के असंगठित श्रमिकों को और Social Security Provide करता है। 
  2. संबल कार्ड बनवाने से आपको Electrcity Bill में भी छूट मिलती है। 
  3. अगर किसी श्रमिक की मृत्यु किसी कारण हो जाती है तो उसके परिवार को सरकार ₹2 लाख़ तक की राशि देती है। 
  4. और अगर किसी मजदूर की मौत किसी दुर्घटना में हो गई तो उसके परिवार ₹4 लाख़ तक की राशि दी जाती है। 
  5. दुर्घटना के कारण आंशिक दिव्यांगता होने पर ₹1 लाख की आर्थिक मदद दी जाती है।
  6. Accident के कारण स्थायी दिव्यांगता होने पर ₹2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  7. गरीब परिवारों के बच्चों को Scholarship, Free Books और अन्य शैक्षिक सुविधाएं सरकार देती है।  
  8. गर्भवती महिलाओं को Pregancy में Delivery के दौरान आर्थिक सुरक्षा के लिए सहायता दी जाती है। 

Sambal Card 2.0 क्या है ?

संबल योजना मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा 2018 में शुरू की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस कार्ड को मध्य्प्रदेश के सभी श्रमिकों बनवा सकते है और कई तरह के लाभ उठा सकते है। यह योजना असंगठित श्रमिकों को मृत्यु, दुर्घटना, और दिव्यांगता की स्थिति में आर्थिक सहायता देती है, और योजना को सरल बनाने व पारदर्शिता लाने के लिए इसे ‘संबल 2.0’ नाम दिया गया है। 

संबल कार्ड Login कैसे करें ?

  • सबसे संबल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • फिर अब वेबसाइट का homepage open होगा ऊपर Login का बटन होगा उस पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अब Username और Password भरें और नीचे Captcha Code Complete करें। 
  • फिर अब नीचे Login के बटन पर क्लिक करें। 

FAQs for Sambal Card 

संबल कार्ड कैसे बनवाएं ?

Sambal Card आप Online बनवा सकते है, यह कार्ड बनवाने के लिए संबल योजना की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म भर सकते है। 

Sambal 2.0 Portal क्या है ?

संबल 2.0 पोर्टल, मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना का एक Online Platform है, जिसका उद्देश्य असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। 

इस कार्ड को कौन – कौन बनवा सकता है ?

संबल कार्ड को मध्यप्रदेश के असंगठित श्रमिक ही बनवा सकते है। 

Accident के कारण स्थाई दिव्यांगता होने पर कितनी सहायता राशि मिलती है ?

अगर किसी श्रमिक का accdient के कारण स्थाई दिव्यांगता हो गई है, तो सरकार की तरफ से ₹2 लाख़ की सहायता राशि मिलती है। 

Scroll to Top