Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana क्या है ? जानिए कैसे करें Online Registration 

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2017 को लागू की गई थी। जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण और स्वास्थ्य के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। मातृत्व सहयोग योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के नाम से जानी जाती है। इस योजना के अंतर्गत पहले जीवित बच्चे को जन्म देने पर सरकार 5000 की राशि देती है और यह राशि 3 किस्तों में मिलती है। यह राशि गर्भवती महिलाओं के पोषण की दैनिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया जाता है।

इस योजना के तहत महिलाओं को पहली बार गर्भवती होने पर 5000 रुपए मिलते है और पहले 3000 रुपये प्रेंग्नेसी के रजिस्ट्रेशन के वक्त मिलते है। दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रेशन कराने पर दिए जाते है। अगर दूसरी बार गर्भवती होने पर बेटी का जन्म होता है तो सरकार की तरफ से  6000 रुपये मिलते हैं। देशभर में कम-से कम 4 करोड़ महिलाओं से अधिक महिलाओं को लाभ मिला है। 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना Overview

इस Overview में हम आपको बताएंगे कि इस योजना में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी।

Subject Description
Name of the schemePradhan Mantri Matru Vandana Yojana
Launching Year 1 January 2017
Beneficiary Pregnant Women
ObjectiveHelping to ensure adequate rest and health care needs before and after the birth of the first child
BenefitsIncentive of ₹6,000 (if the child is a girl)
Who started it It is run by the Ministry of Women and Child Development
Application ProcessOnline and Offline (Both methods can apply)
Official Website https://wcd.delhi.gov.in/

Eligibility and Criteria Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 

अब हम बताएंगे की इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या Eligibility and Criteria है।

  • लाभार्थी की आयु 19 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 
  • यह योजना सिर्फ पहले जीवित जन्म के लिए लागू है। 
  • यह योजना गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए है। 
  • गर्भवती महिला के परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। 
  • महिला का मनरेगा कार्ड होना चाहिए। 
  • सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत और मातृत्व लाभ पाने वाली महिलाएं इस योजना की पात्र नहीं होंगी। 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आवश्यक दस्तावेज़ 

  1. Aadhaar Card 
  2. Pregnancy Certificate
  3. Bank Account Details 
  4. Husband’s Aadhar Card
  5. Income Certificate 

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Online Registration

आइए जानते है आवेदन प्रक्रिया Step – By – Step

  • सबसे पहले योजना के Online Portal पर जाएं। 
  • लाभार्थी Portal पर Registration करने के लिए आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी या आशा कामगार से Contact करें। 
  • Aadhaar Card और Bank Account में लाभार्थी  Name Same होना चाहिए। 
  • लाभार्थी का Bank Account Aadhaar Card से Link होना चाहिए। 
  • Portal पर Registration से पहले लाभार्थी के पास ये सभी जानकारी होनी चाहिए जैसे – Name , Aadhaar Number , Address , LMP Date , ANC Date , Date ऑफ़ Child Birth आदि जानकारी भरें। 
  • अब सभी Important Documents Upload करें और Submit के बटन पर क्लिक करें।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Login 

  1. सबसे पहले योजना की Official Website पर जाएं। 
  2. फिर अब वेबसाइट के Homepage पर Login का बॉक्स होगा Yellow कलर का उस पर क्लिक करें। 
  3. अब Login बटन पर क्लिक करते ही एक New Page Open होगा उसमे Username, Password, और Captcha Code भरना होगा। 
  4. इसके बाद अब नीचे Login का बॉक्स मिलेगा नीले कलर का फिर Login के बॉक्स पर क्लिक करें। 

 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के फायदे 

  • पहले बच्चे के जन्म पर 3 किस्तों में 5000 रुपए सरकार द्वारा मिलते है । 
  • यह राशि Direct Bank Account में भेजी जाती है। 
  • यह योजना महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिसमें शीघ्र स्तनपान और उचित आहार शामिल है।
  • अच्छे पोषण और देखभाल से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होता है।
  • माँ को शुरू के 6 महीने तक बच्चे की सही देखभाल करने की सुविधा मिलती है। 
  • माँ के पोषण युक्त भोजन लेने से कुपोषण में कमी आती है। 
  • यह योजना खासतौर पर पहली संतान के लिए लाभकारी है। 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की क़िस्त

Installment NumberAmount Payment Status
First Installment₹1000On Pregnancy Registration
Second Installment ₹2000After 6 months of pregnancy, upon completion of one antenatal check-up
Third Installment₹2000After the birth of the child, oncompletion of the first cycle vaccination, like BCG, OPV, DPT

FAQs for Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को मजदूरी के नुकसान के लिए मुआवजा देना है। ताकि वे गर्भावस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद आराम कर सकें और अपना पोषण कर सकें। 

क्या हम इस योजना में Online Apply कर सकते है ?

जी हाँ। इस योजना में आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है , Online apply करने के लिए योजना की Official Website पर जाएं। 

इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को कितनी राशि मिलती है ?

इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को ₹5000 की राशि मिलती है जो की 3 किस्तों में महिला के खाते में भेजी जाती है। 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कब लागू हुई थी ?

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 1 January 2017 को हुई थी। 

Scroll to Top