PM Vishwakarma Yojana

PM Vishwakarma Yojana 2025: पीएम विश्वकर्मा योजना लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

PM Vishwakarma Yojana की शुरआत 17 September 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी। पीएम विश्वकर्मा योजना कारीगरों और शिल्पकारो को अपनी आजीविका में बदलाव लेन के लिए वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और समर्थन प्रदान करती है। जिसमे Construction, Manufacturing, Garments / Handicrafts, Confection आदि। इसका प्रबंधन Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises द्वारा किया जाता है। इसका उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों की Skills को बढ़ाकर, उनके Quality of Products में अच्छा बदलाव लाना और बाज़ारों तक उनकी पहुंच बढ़ाकर उन्हें Strong बनाना है। 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ₹3 लाख़ रुपये तक का Loan मिलता है, जो की दो किस्तों में आपको दिया जाता है। पहला लोन मिलता है 1 लाख़ तक का जो की आपको 18 महीने के अंदर – अंदर भरना होता है। दूसरा Loan मिलेगा ₹2 लाख़ तक जो की आपको 30 महीने के अंदर भरना होगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो ये लेख पूरा पढ़े। 

पीएम विश्वकर्मा योजना का Overview

इस Overview में हम आपको बताएंगे कि इस लेख में आपको क्या-क्या जानकारी मिलने वाली है। 

Subject Description
Name of the schemeVishwakarma Yojana
Launching Year17 September 2023
Who started it Prime Minister Narendra Modi
BeneficiaryWorkers 
ObjectiveMaking artisans and craftsmen self-reliant.
BenefitsUnder the scheme, a loan of Rs 3 lakh is available
How much is the loan and interestA ₹3 lakh loan is available at 5% interest rate
Application ProcessOnline and Offline (Both methods can apply)
Helpline Number18002677777, 17923
Official Websitehttps://pmvishwakarma.gov.in/

Eligibility and Criteria of Vishwakarma Yojana

नीचे अब हम इस लेख में बतांएगे की योजना इस योजना के लिए क्या पात्रता है। 

  • लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • आवेदक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला एक कारीगर या शिल्पकार होना चाहिए। 
  • लाभार्थी 18 से अधिक परिवार-आधारित पारंपरिक व्यवसायों में से किसी एक में संलग्न होना चाहिए, जैसे बढ़ई, लोहार, सुनार, कुम्हार, मोची आदि।
  • आवेदक का काम हाथ और औजारों से होने वाला काम होना चाहिए। 
  • लाभार्थी की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। 
  • लाभार्थी पिछले 5 सालों में पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि या मुद्रा जैसी योजनाओं से पहले से ही लाभ ना ले रहा हो। 
  • योजना के अंतर्गत एक परिवार का एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है। 

पीएम विश्वकर्मा योजना के आवश्यक दस्तावेज़  

इस लेख में हम जानेंगे कि क्या-क्या Important Documents है, इस योजना में आवेदन करने के लिए। 

  1. Aadhaar Card
  2. Caste Certificate 
  3. Passport Size Photo 
  4. Mobile Number 
  5. Voter ID Card 
  6. Domicile Certificate 
  7. Bank Details 
  8. Email ID 

PM Vishwakarma Yojana Online Apply

इस लेख में हम आपको बताएंगे की इस योजना में आप Online Apply कैसे कर सकते है। 

  • सबसे पहले PM Vishwakarma Yojana की Official Website पर जाएं। 
  • फिर अब वेबसाइट के Homepage पर राइट हैंड साइड कोने में Login के बॉक्स पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद अब Login के बॉक्स पर क्लिक करते ही Dropdown ओपन होगा उसमे 2 nd ऑप्शन CSC Login पर क्लिक करें। 
  • फिर अब CSC Login पर क्लिक करते ही CSC – View E – Shram Data पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अब Username , Password और Captcha Code Entre करें। 
  • फिर अब Sign In के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद sign in करते ही Application Form Open हो जायेगा। 
  • अब फॉर्म में अपनी Personal Details भरें। 
  • फिर अब Details भरने के अपने Documents Upload करें। 
  • अब Submit के बटन पर क्लिक करें। 

Also Read: Lek Ladki Yojana

विश्वकर्मा योजना Status Check 

  1. सबसे पहले योजना की Official Website पर जाएं। 
  2. फिर अब वेबसाइट के Homepage पर Status Check या Register here के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  3. इसके बाद अपना Registration Number या अन्य आवश्यक जानकारी भरें। 
  4. फिर अब Submit या Check के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  5. अब अपनी स्क्रीन पर Status चैक कर सकते है। 

Benefits of Vishwakarma Yojana

इस लेख में हम आपको बताएंगे योजना के कुछ निम्नलिखित लाभ। 

  • लाभार्थियों को 15000 रुपए तक की Toolkit फ्री में मिलती है। 
  • लाभार्थी को 5 प्रतिशत ब्याज दर  ₹3 लाख़ तक का लोन दिया जाता है। 
  • लाभार्थियों की Traditional Skills को बढ़ावा दिया जाता है , और उन्हें New skills भी सिखाई जाती है। 
  • देश के कारीगरों और शिल्पकारों को Financially Strong बनाना। 
  • दूसरे चरण में लाभार्थी को 2 लाख़ तक का लोन दिया जाता है। 
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को 6 दिन की फ्री Training। और साथ ही 10000 से लेकर ₹10 लाख़ तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। 
  • Vishwakarma Yojana के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी लोहार दोनों क्षेत्रों के नाई, बुनकर, बढ़ई, दर्जी, कुम्हार, शिल्पकार आदि सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना 18 कैटेगरी लिस्ट

  1. बढ़ई (सुथार)
  2. नाव निर्माता
  3. कवच निर्माता
  4. लोहार (लोहार)
  5. हथौड़ा और उपकरण किट निर्माता
  6. ताला बनाने वाला
  7. सुनार
  8. कुम्हार
  9. मूर्तिकार (मूर्तिकार) / पत्थर तराशने वाला
  10. मोची (चर्मकार) / जूते कारीगर
  11. राजमिस्त्री (राजमिस्त्री)
  12. टोकरी निर्माता / चटाई निर्माता
  13. माला बनाने वाला (माला निर्माता)
  14. नाई
  15. दर्जी
  16. मछली पकड़ने के जाल बनाने वाला
  17. गुड़िया और खिलौना बनाने वाला
  18. हाथ से बुना हुआ कालीन बनाने वाला

Vishwakarma Yojana Online Form (विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन फॉर्म)

विश्वकर्मा योजना का फॉर्म Online and Offline दोनों में से किसी भी तरीके से भर सकते है। Online Apply करने के लिए योजना की Official Website पर जाए। और Offline Apply करने के अपने नजदीकी ग्राम पंचायत से फॉर्म प्राप्त करें। फिर Application Form भरें और फॉर्म के साथ important Documents Attach करें और फॉर्म जमा कर दें। 

Objective of PM Vishwakarma Yojana

पीएम विश्वकर्मा योजना एक सरकारी योजना है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 17 Sepember 2023 को की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के छोटे स्तर पर व्यपार करने वाले लोगो के जीवन में बदलाव लाना है जैसे – लोहार, बढ़ाई, दर्जी, कुम्हार, शिल्पकार, को Faninacially Strong बनाना है।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को Toolkit फ्री दी जाती है और साथ ही  5 प्रतिशत ब्याज-दर पर 3 लाख़ तक का लोन भी सरकार देती है। पहला लोन 1 लाख़ का मिलता है, जो की 18 महीने के अंदर भरना होता है और जब आप पहला Loan भर देते है। उसके बाद आपको दूसरा Loan 2 लाख़ तक का मिलता है जो की 30 महीने के अंदर भरना होता है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य देश में Self Employment को बढ़ावा देना है।

FAQs for PM Vishwakarma Yojana

पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कैसे ले ?

इस योजना में लोन के लिए सबसे पहले Apply करें,  फिर, आपको क्रेडिट सहायता के लिए किसी बैंक जैसे State Bank Of India, Bank Of India या Punjab National Bank के माध्यम से आवेदन जमा करें। अब आपकी Eligibility and Criteria Check किया जाएगा और आपकी जरुरत के हिसाब से Loan मिल जाएगा। 

विश्वकर्मा योजना क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत देश के कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करने वाली एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।

पीएम विश्वकर्मा योजना लॉगिन कैसे करें ?

योजना की Official Website पर जाए, अब वेबसाइट के Homepage पर Login के बटन पर क्लिक करें और उसके बाद Username , Password डालें Captcha Code पूरा करें। 

PM Vishwakarma Yojana official website क्या है ?

https://pmvishwakarma.gov.in/

Scroll to Top