PM Shram Yogi Mandhan Yojana

PM Shram Yogi Mandhan Yojana: Registration Online, Check Status

Mandhan Yojana यानि (प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना) यह एक Pension Scheme योजना है। जो भारत सरकार द्वारा फरवरी 2019 में launched किया गया था। आज भी Unorganised Sectore में काम करने वाले workers को कुछ न कुछ समस्या होती है उसमे से एक समस्या है। आर्थिक समस्या इस Scheme के माध्यम से  Unorganised workers को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे उनकी कुछ सहायता की जा सके। 

Unorganised workers को धयान में रखते हुए भारत सरकार ने 2019 में  E-Shram Card के तहत इस योजना की शुरआत की जिसमे इन श्रमिकों को 3000 रुपए महीना तक की पेंशन दी जाएगी। 

PM-SYM यह एक पेंशन योजना है जिसका लाभ आपको 60 वर्ष की आयु पार करने के बाद मिलेगा इसमें लाभार्थी को प्रति माह 3000 रुपए तक की पेंशन मिलती है। यदि इस बीच लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसका जीवनसाथी (पति या पत्नी) केवल 50% पेंशन का हकदार होता है। 

Overview: PM Shram Yogi Mandhan Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
शुरू करने वाली संस्थाभारत सरकार 
योजना का प्रकारसामाजिक सुरक्षा और वित्तीय सहायता योजना
लाभार्थी वर्गअसंगठित क्षेत्र के श्रमिक (Unorganized Workers)
उद्देश्यसामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता देना 
शुरूआत वर्षशुरुआत: फरवरी 2019
आर्थिक सहायता3000 रुपये प्रति माह (60 वर्ष की आयु के बाद)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (https://maandhan.in )

Objective of PM Shram Yogi Maandhan Yojana: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के उद्देश्य

PM SYM योजना को लाने के कई उदेश्ये है विशेष रूप से यह योजना श्रमिकों बुढ़ापे पर एक स्थायी income देना है। आज भी हमारे देश में कई लोग ऐसे है जिनकी कोई स्थायी इनकम नहीं है जिनकी आए बहुत कम है इन्हीं लोगों को धयान में रखते हुए सरकार ने ये योजना निकाली है। जिसके तहत इन्हें बुढ़ापे पर पेंशन के जरिये कुछ आर्थिक सहायता दी जाये। 

  • वित्तीय सुरक्षा: इस योजना के माध्यम से इन श्रमिकों को बुढ़ापे पर एक स्थायी इनकम देना है। जिससे इनकी सहायता हो सके। 
  • सामाजिक सुरक्षा: इस योजना के माध्यम से सरकार का उदेश्ये इन श्रमिकों को बुढ़ापे पर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और समाज में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। जिससे ये लोग बुढ़ापे पर किसी और पर निर्भर ना रहे।
  • परिवार को सहारा: इस योजना के माध्यम से सरकार का उदेशय है लाभार्थी के परिवार को एक आर्थिक सहारा देना अगर किसी कारण से लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसका जीवनसाथी (पति या पत्नी) को इस योजना के तहत 50% तक की Pension दी जाएगी जिससे उसके परिवार को आर्थिक सहारा मिलेगा। 
  • बचत को प्रोत्साहन: श्रमिकों को उनके कार्य करने की आयु (18-40) के दौरान उन्हें छोटी बचत के लिए motivate करना जिससे उनका भविष्य सुरक्षित बनाया जा सके। 
  • सामाजिक सुरक्षा जाल: हमारा देश में बहुत बड़ी आबादी वाला देश है। जिसमे 42 करोड़ तक Unorganised workers है। जिसमे बहुत से लोग इस योजना से वंचित है। भारत सरकार द्वारा एक व्यापक सामाजिक सुरक्षा ढांचा तैयार करना जिससे इन 42 करोड़ तक श्रमिकों को कवर किया जा सके। 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लाभ: PM Shram Yogi Mandhan Yojana Benefits

PM Shram Yogi Mandhan Yojana  यह योजना श्रमिकों के लाभ के लिए बनाई गयी है जिससे श्रमिकों को बहुत लाभ प्राप्त होता है। 

निर्धारित मासिक पेंशन: इसके माध्यम से लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद 3000 रुपये प्रति माह तक की pension दी जाएगी। जिससे वह दूसरो पर निर्भर न रहे। 

पारिवारिक पेंशन: अगर किसी कारण से लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी pension का 50% (यानि 1500 रुपये प्रति माह) का लाभ उसके जीवनसाथी (पति या पत्नी) को मिलता है।

वित्तीय सुरक्षा: इस योजना के माध्यम से वृद्धावस्था में श्रमिकों को एक fix income का स्रोत प्रदान करना है।

Eligibility of PM Kisan Mandhan Yojana: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना यह योजना भारत सरकार द्वारा unorganized sector में काम करने वाले श्रमिकों के लिए बनाई गई है। इस योजना में वो लोग शामिल होते हैं जो  Unorganised sector से आते है और जिनकी income प्रति महीने 15000 रुपये या उससे कम है। 

आयु: इस योजना में Apply करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए। 

आय: इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपकी आय प्रति महीना 15000 रुपये या फिर उससे कम होनी चाहिए।

कार्य या नौकरी: इस योजना में अप्लाई करने के लिए व्यक्ति को इन कार्य में से किसी में भी होना चाहिए। जैसे कि घर-घर काम करने वाले, रिक्शा चालक, ईंट भट्ठा कामगार, निर्माण श्रमिक, कृषि मजदूर, घरेलू कामगार, धागा बनाने वाले, और इसी प्रकार के अन्य श्रमिक इस योजना में शामिल हो सकते हैं।

बैंक खाता और आधार कार्ड : इस योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास एक बजत खाता और आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

योजना का लाभ : इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की आयु 60 साल आयु होनी चाहिए। 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए अपात्र लोग: Ineligibility of PM kisan mandhan yojana

Pm Shram Yogi Mandhan Yojana इस योजना के तहत वैसे तो unorganized sector में काम करने वाले लोग eligible पर कुछ ऐसे लोग भी है जो इस योजना के लिए बिलकुल eligible नहीं है। 

नीचे कुछ ऐसी श्रेणियों दी गई है जो इसके लिए बिलकुल eligible नहीं है। 

आयकर दाता: जो व्यक्ति आयकर (income tax ) देते है वो लोग इसके लिए eligible नहीं है। 

अन्य पेंशन योजनाओं के लाभार्थी:  वह व्यक्ति पहले से ही किसी और सरकारी pension योजना का लाभ उठा रहे है वो लोग इसके पात्र नहीं बन सकते है। 

संगठित क्षेत्र के श्रमिक: वह लोग जो पहले से किसी संगठित क्षेत्र में कार्य करते है वे लोग इस योजना के पात्र नहीं है। 

मासिक आय: वह लोग जिनकी महीने की सैलरी 15000 से अधिक है। वो लोग भी इस योजना के पात्र बन सकते है। 

विशिष्ट पेशेवर लोग: ऐसे लोग जो किसी अच्छे Profession में कार्य कर रहे है जैसे डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, चार्टिड अकाउंटेंट जैसे लोग ऐसी योजना के लिए बिलकुल भी पात्र नहीं है। 

How To Apply In PM Shram Yogi Mandhan Yojana ? पीएम श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन कैसे करें ?

PM Shram Yogi Mandhan Yojana में Apply करने के लिए आपको कुछ Steps को follow करना होगा जिसके माध्यम से आप इस योजना में apply कर सकते हो। 

PM Shram Yogi Mandhan Yojana में Apply करने के लिए कुछ Steps नीचे दिए गए है।

  • इस योजना में Apply करने के लिए सबसे पहले आपको maandhan.in Portal पर आना होगा। 
  • अधिकृत Portal पर आने के बाद आपको menu में services लिखा हुआ दिखेगा उस पर click करने के बाद आपको New Enrollment का option मिलेगा उस पर click करें। 
  • अब ये आपसे login करने को कहेगा login करने के लिए आपको Self Enrollment का option चुनें अन्यथा आप दूसरे option से भी login कर सकते है। 
  •  Self Enrollment का option चुनने के बाद आपको अपना mobile number दर्ज करना होगा और फिर Proceed के बटन पर click करें फिर OTP दर्ज करें फिरसे Proceed के बटन पर click करें। 
  • login करने के बाद आपको Services वाले option पर click करें फिर Enrollment वाले option पर click करें। 
  • यहाँ पर आने के बाद आपको तीन योजनाएं दिखाई देंगी। 
  • इसमें आपको Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana को चुनना है। 
  • फिर ये वेबसाइट आपसे पूछेगी की आपके पास E-Shram Card है या नहीं अगर है तो YES पर click करे नहीं है तो NO पर click करें।  
  • सबसे आखिर में आपके सामने आवेदन करने के लिए Form खुल जायेगा सूचनाओ का पालन करके सभी जानकारी भरें और फिर Submit पर click करें।

इन सभी steps को पूरा करने के बाद आप PM Shram Yogi Mandhan Yojana में सफलतापूर्वक Apply कर पाएंगे। 

यह भी जानें: OASIS Scholarship

ई श्रम कार्ड कैसे बनाये ?: How to Create an E Shram Card?

अगर आप PM Shram Yogi Mandhan Yojana में Apply करने जा रहे है, तो Apply करते वक़्त आपसे पूछा जायेगा की आपके पास E Shram Card है या नहीं अगर नहीं है। तो पहले आपको E Shram Card बनाना होगा।

आप नीचे दिए गए निम्नलिखित steps को फॉलो करके E Shram Card बना सकते है। 

  • सबसे पहले आपको eshram.gov.in Portal पर आना होगा। 
  • इसके बाद आपको Self Registration पर आए। 
  • यहाँ आपको आधार कार्ड से लिंक mobile number डालें और कैप्चा कोड भरे। 
  • OTP और कैप्चा कोड भरे और verify करें। 
  • अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालें। 
  • दस्तावेज अपलोड करें जैसे आधार कार्ड और बैंक की पासबुक। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद Form Submit कर दे। 

FAQs for PM Mandhan Yojana

PM SYM योजना कब से शुरू हुई है ?

यह योजना फरवरी 2019 से शुरू हुई है। 

PM Shram Yogi Mandhan Yojana में Apply करने के लिए कोनसी वेबसाइट पर जाना होगा ? 

PM Shram Yogi Mandhan yojana में Apply करने के लिए आपको maandhan.in वेबसाइट पर   आना होगा। 

इस योजना में Apply करने के लिए क्या E Shram card होना जरुरी होता है ?

इस योजना में Apply करने के लिए आपको पहले E Shram Card बनाना होगा तब अब इस योजना में Apply कर सकते है। 

PM sym  योजना का लाभ किस उम्र से मिलता है ?

इस योजना का लाभ 60 वर्ष की उम्र के बाद pension के रूप में मिलना शुरू होता है।

pradhan mantri shram yogi mandhan योजना में कितनी Pension मिलती है ?

इस योजना के तहत 3000 रुपये प्रति माह की Pension मिलती है।

Scroll to Top