Jan Aadhar Card Rajasthan

Jan Aadhar Card 2025: सभी को मिलेगा 20 योजनाओं का लाभ 

Jan Aadhar Card Rajasthan सरकार का एक important documents है। जन आधार कार्ड को राजस्थान सरकार ने 18 December 2019 में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Launch किया था। राजस्थान सरकार ने यह कार्ड भामशाह कार्ड के जगह पर लाया गया है। इस कार्ड में 10 digit identification number होंगे, जिसमें परिवार के members की जरुरी जानकारियां भी मिलेगी। परिवार के हर member को अलग-अलग Number दिए जायेंगे और इस कार्ड के लिए सिर्फ 18 साल या इससे अधिक उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते है। इस कार्ड में वह सभी लाभ शामिल है जो भामशाह कार्ड में मिलते है। यह परिवार और परिवार के सदस्यों की पहचान, पते और रिश्ते के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है। 

Overview of Jan Aadhar Card

SubjectDescription
Name of the portalJan Aadhaar
Launching Year18 December 2019
Who started it Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot
ObjectiveTo provide the benefits of government schemes to the residents of Rajasthan in a simple and transparent manner through “One Number, One Card, One Identity”
Beneficiary Families and individuals who receive cash and non-cash benefits under the Rajasthan government’s welfare schemes
BenefitsThis allows people to receive benefits of pension, scholarships, free smartphones and internet, unemployment allowance, health insurance (Chiranjeevi Yojana), and over 325 other government schemes directly into their bank accounts.
Application  ProcessOnline and Offline (Both methods can apply)
Email IDJanaadhaar.des@rajasthan.gov.in
Helpline Number0141-2923373
Official Websitehttps://janaadhaar.rajasthan.gov.in/

जन आधार कार्ड के लाभ

  • जन आधार कार्ड से राज्य की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही आईडी से लिया जा सकता है।
  • यह परिवार की पूरी जानकारी एक ही स्थान पर संग्रहीत करता है।
  • सब्सिडी, पेंशन, छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं सीधे बैंक खाते में मिलती हैं।
  • चिरंजीवी योजना, फूड सिक्योरिटी और अन्य योजनाओं में आसान पहचान के लिए उपयोगी है।
  • सरकारी दस्तावेज़ों और सेवाओं में पहचान प्रमाण के रूप में मान्य है।
  • ऑनलाइन आवेदन और अपडेट की सुविधा से समय और मेहनत दोनों की बचत होती है।
  • परिवार में किसी सदस्य के जुड़ने या जानकारी बदलने पर आसानी से अपडेट किया जा सकता है।
  • पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जीवाड़ा रोकने में मदद करता है।
  • नागरिकों की डिजिटल पहचान मजबूत बनाता है।
  • ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए समान रूप से लाभदायक है।

Eligibility and Criteria for Jan Aadhar Card

  • Jan Aadhar Card बनवाने के लिए राजस्थान के सभी परिवार पात्र है। 
  • परिवार में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिला को मुखिया बनाया जाता है। 
  • अगर किसी Family में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिला नहीं है तो 21 साल या उससे ज्यादा उम्र का पुरुष मुखिया बनेगा। 
  • जो परिवार कम से कम 6 Months से राजस्थान में रह रहे हैं, वे जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • State में जिन लोगो को pension मिल रही है वह भी जन आधार कार्ड online नामांकन करा सकते हैं।

जन आधार पोर्टल के आवश्यक दस्तावेज़: Important Documents of Jan Aadhar Portal

  1. Copy of Aadhaar card
  2. color photographs of family members
  3. A copy of the bank passbook 
  4. age/date of birth document (such as birth certificate), 
  5. and proof of address

Jan Aadhar Card Online Apply – राजस्थान जन आधार योजना आवेदन प्रक्रिया

  • Jan Aadhar Rajasthan आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • “जन आधार एनरोलमेंट” या “Citizen Registration” विकल्प पर क्लिक करें।
  • New Registration” पर क्लिक कर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • मोबाइल पर आए OTP को वेरिफाई करें।
  • मुखिया और परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरें।
  • जन्म तिथि, लिंग, पता, आधार नंबर जैसी जानकारी जोड़ें।
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और फोटो अपलोड करें।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद एक Acknowledgment number प्राप्त होगा।
  • आवेदन स्वीकृत होने पर जन आधार आईडी जारी की जाएगी।

जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? – Jan Aadhar Download Procedure

  1. Jan Aadhar Card Download Online with mobile number करने के लिए सबसे पहले जन आधार पोर्टल पर जाएं। 
  2. फिर SSO ID से Login करें।
  3. अब लॉगिन करने के बाद ‘ई-कार्ड प्राप्त करें’ (Get e-Card) के Option पर क्लिक करें। 
  4. इसके बाद अब परिवार के किसी सदस्य का चयन करें और उसके Registered Mobile Number पर OTP आएगा। 
  5. अब OTP Verify करें। 
  6. Verification के बाद, आपका जन आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। 

Jan Aadhar Status Check

  • सबसे पहले Jan Aadhar Portal Rajasthan पर जाएं। 
  • अब वेबसाइट के Homepage पर आपको Family Status का Option मिलेगा उस Click करें। 
  • फिर अब आपको अपना जन आधार नंबर या Enrollment Receipt Number भरना होगा।
  • इसके बाद अब Number Verify करने के बाद Search बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपको अपने Familyके सभी members का Details स्क्रीन पर Show होंगी और अब आप जन आधार कार्ड का स्टेटस Online दिख जायेगा। 

जन आधार कार्ड के माध्यम से आप Chiranjeevi Yojana सहित राजस्थान सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs for Jan Aadhar Card

Jan Aadhar kyc कैसे करें ?

जन आधार में आधार E – kyc अपने नजदीकी SSO ID या ई-मित्र के माध्यम से जन आधार पोर्टल पर दिये गये Option ”Family E -kyc” पर जाकर कर सकते है। 

Jan Aadhar helpline number क्या है ?

0141-2923373

जन आधार कार्ड चेक करें मोबाइल से ?

आपको SMS या Voice Call के ज़रिए 10 अंकों का जन आधार परिवार पहचान संख्या भी प्राप्त होगी। 

jan aadhar update बताओ ?

जन आधार में अपडेट करने के लिए, आप एसएसओ आईडी (SSO ID) के माध्यम से जन आधार पोर्टल पर जा सकते हैं। अपडेट करने से पहले, यदि आवश्यक हो तो अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा लें, क्योंकि जन आधार में जानकारी आधार से ही Update होती है।

Jan Aadhaar ID क्या है ?

राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया जाने वाली एक 10 अंकों का Family Identification Number है, जो राज्य के निवासियों के लिए एक परिवार और सदस्य के रूप में उनकी पहचान के लिए होती है। 

Scroll to Top