Haryana Kaushal Rojgar

Haryana Kaushal Rojgar 2025: हरियाणा कौशल रोजगार निगम

Haryana Kaushal Rojgar की शुरुआत 13 October, 2021 को कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत शामिल किया गया है। हरियाणा सरकार का कौशल निगम पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य आउटसोर्सिंग भर्ती में होने वाले Corruption पर रोक लगाना है। हरियाणा कौशल रोजगार के अंतर्गत बेरोज़गार शिक्षित युवाओं को रोजगार दिया जाता है। ताकि हरियाणा राज्य के बेरोज़गार शिक्षित युवाओं को रोजगार मिल सके उन्हें रोजगार के लिए इधर-उधर ना भटकना पड़े। इस Portal पर आपको हरियाणा निगम भर्तियों की Information दी जाती है। अगर आप भी हरियाणा के बेरोज़गार और शिक्षित युवा है और किसी रोजगार की तलाश कर रहे है तो Vacancy निकलने पर आवेदन कर सकते है। 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम 

इस Overview में आपको Portal की सभी जरुरी जानकारी दी गई है।  

Subject Description
Name of the PortalHaryana Kaushal Rojgar Nigam Limited 
Launching Year 13 October 2021
Objective Employing unemployed educated youth.
Related To Contractual Government Jobs
Benefits Employing unemployed youth.
BeneficiaryYouth 
Who started it Incorporated under the Companies Act, 2013
Application ProcessOnline and Offline (Both Methods Can Apply)
Official Website hkrnl.itiharyana.gov.in
HeadquatersPanchkula, Haryana

Benefits of Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited, HKRN 

आइए जानते है पोर्टल की कुछ Important Benefits

  • हरियाणा के युवाओं को Goverments Departments में Job दी जाती है। 
  • हरियाणा कौशल रोजगार में पूरा Process Online and Transparent है। 
  • युवाओं की Fixed Salary और टाइम पर salary देने की गारंटी दी जाती है। 
  • हरियाणा कौशल रोजगार के अंतर्गत सभी Category को सामान अवसर दिया जाता है। 
  • किसी भी Private Agency पर Depend नहीं है। 

हरियाणा कौशल रोजगार की पात्रता, मानदंड 

अब हम आपको इस लेख में बताएंगे आवेदन करने के लिए पात्रता और मानदंड। 

  1. लाभार्थी 10th Pass, 12th Pass या Graduate, ITI, Diploma Pass युवा आवेदन कर सकते है।  
  2. युवा की उम्र कम से कम 18 वर्ष आयु और ज्यादा से ज्यादा 42 वर्ष की आयु होनी चाहिए। 
  3. आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए। 
  4. लाभार्थी के पास कुछ क्षेत्रों में Experience होना चाहिए कुछ में नही।  

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Vacancy In 2025

  • Education Department 
  • Health Department 
  • Trasport Department 
  • Urban Local Bodies
  • Panchayat Department

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited HKRN Online Registration 

नीचे इस लेख में हमने आपको Online Apply करने के लिए पूरा Process बताया है Step by step 

  1. सबसे पहले योजना की Official Website पर http://hkrnl.itiharyana.gov.in जाएं । 
  2. फिर अब वेबसाइट के Homepage पर Register पर क्लिक करें। 
  3. अब लाभार्थी को अपनी Family ID भरनी है और नीचे हरे रंग का Display Member के बटन पर क्लिक करें। 
  4. इसके बाद सभी छोटी-बड़ी जानकारियाँ एक ही पेज पर आ जाएँगी। इसे read करके नीचे scroll करें और फिर ‘Generate Registration ID‘ पर क्लिक करें।
  5. फिर अब Next Page Open होगा और Registration ID स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  6. फिर आपको Alternative Mobile Number और Alternative Email भरनी है। 
  7. अब अपनी Educational Qualification की Details, National Skills Qualifications Framework और general eligibility test की Details Upload करें। Details भरने के बाद, Next के बटन पर क्लिक करें।  
  8. अगर आपके पास कोई Experience है तो उसे fill करें, और अब Experience Type fill करें।  

Also Read: Sambal Card

Required Documents for Haryana Kaushal Rojgar Yojana

  • Qualification Certificates (All Marksheets)
  • Aadhar Card
  • Family ID
  • Email Adress 
  • Contact Number  
  • Caste Certificate
  • Domicile (Haryana Residence) 
  • NCC, Sports, Socio-Economic Certificates 

Haryana Kaushal Rojgar Salary 

Daily Wage Earner₹12000 – ₹15000 Per Month
Contract-Based Job₹18000 – ₹25000 Per Month
Technical / Specialized JobMore than ₹30000 Per Month

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited (hkrn) का उद्देश्य

हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सरकारी विभागों, बोर्ड, निगम और अन्य संस्थाओं में कॉन्ट्रैक्ट, आउटसोर्सिंग और दैनिक वेतनभोगी आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना है। पहले युवाओं को इस तरह के रोजगार Private Agency या Outsourcing Company के द्वारा मिल जाया करते थे, जहाँ पारदर्शिता और वेतन दोनों में बाधाएं आती थीं। इस समस्या पर गौर करते हुए सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार की शुरुआत की है। इस Portal के जरिए हरियाणा के युवाओं को Online Apply करने की Facility दी जा रही है। जहाँ युवा अपनी Ability और Experience के according Job का चुनाव खुद कर सकते है। 

FAQs

 हरियाणा कौशल रोजगार निगम रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट कब की है ?

इसकी लास्ट डेट 30th September 2025 तक की है।  

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड हकर्ण क्या है और इससे आप क्या समझते है ?

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) हरियाणा सरकार की पहल है, जो युवाओं को सरकारी विभागों में पारदर्शी प्रक्रिया से कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग रोजगार उपलब्ध कराता है।

Haryana Kaushal Rojgar Yojana क्या है ?

हरियाणा सरकार की योजना है जिसके तहत युवाओं को सरकारी विभागों, बोर्ड और निगमों में रोजगार दिया जाता है। 

इस योजना के लाभार्थी कौन-कौन है ?

इस योजना के लाभार्थी हरियाणा राज्य के युवा है जिन्हे रोजगार की जरुरत है।

Scroll to Top