CM Kisan Kalyan Yojana 2025-किसानों को सरकार देगी 6000 रुपए 

CM Kisan Kalyan Yojana की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 September 2020 में की थी। जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वह Financially Strong बन सके। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के छोटे व सीमान्त किसानों को सरकार सालाना 6000 रुपए दे रही है। मतलब यह राशि किसानों को 3 बार में 2000 – 2000 हज़ार रुपए करके मिलेगी, जो की उनके खाते में भेजी जाएगी।

जो किसान पहले से ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है उनके के लिए यह एक बड़ी खुशकभरी है। मतलब जो किसान भाई पहले से ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है वो CM Kisan Kalyan Yojana का भी लाभ उठा सकते है। एक साथ दो-दो योजनाओं का लाभ मतलब अब एक साल में ₹12000 रुपए सभी किसान भाईयों को मिलेंगे। 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का Overview

इस Overview में हम आपको बताएंगे कि इस योजना में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी।

Subject Description
Name of the scheme Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 
Launching Year 22 September 2020
Who started it Mohan Yadav 
Benefits The government provides financial assistance of Rs 6000 to farmers every year
Objective To provide financial help to the farmers
Beneficiary Farmers 
Application ProcessOnline and Offline (Both methods can apply)
Official Website https://saara.mp.gov.in/

Eligibility and Criteria for CM Kisan Kalyan Yojana MP 

आगे अब हम बताएंगे की इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या Eligibility and Criteria है।

  • आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। 
  • किसान के नाम पर खेती करने के लिए खुद की जमीन होनी चाहिए। 
  • किसान के पास कम-से-कम 2 हैक्टर जमीन होनी चाहिए। 
  • किसान भाई के पास Aadhaar Card से लिंक Bank Account होना चाहिए। 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Registration for CM Kisan Kalyan Yojana)

नीचे Online Apply की पूरा Process Step – by – Step बताया गया है। 

  1. सबसे पहले CM Kisan Kalyan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। 
  2. फिर अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण फॉर्म डाउनलोड करें। 
  3. इसके बाद अब “नई पंजीकरण” या “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें। 
  4. फिर अब अपना Aadhaar Number रेजिस्टर करें और अब OTP Verify करें। 
  5. अब अपना Application Form Fill करें जैसे – Farmer’s name, father/husband’s name, date of birth, gender, Aadhaar number, Bank account number, IFSC Code, Land details (Khasra number, size of field आदि सभी Details ध्यान से भरें। 
  6. अब सभी Important Documents Upload करें। 
  7. इसके बाद अब Submit के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  8. अब successful registration के बाद आपको Application ID मिलेगी उसे सम्भाल कर रखें। 

Important Documents for Kisan Kalyan Yojana 

  • Aadhaar Number 
  • PM Kisan Samman Nidhi Registration Number
  • All Field Papers
  • Voter ID Card 
  • Farmer ID 
  • Electricity Bill 
  • Ration Card 
  • Domicile Certificate 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना स्टेटस चैक करें 

  1. सबसे पहले मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की Official Website पर जाएं। 
  2. फिर अब वेबसाइट के Homepage पर “Farmer Corner” का section होगा। 
  3. अब वहाँ Beneficiay Status पर क्लिक करें। 
  4. फिर अब अपना Aadhaar Number, Mobile Number या Registration Number मांगा जायेगा। 
  5. अब इन में से कोई भी Details डालकर Get Data पर क्लिक करें। 
  6. अब आप Status देख सकते है। 

Benefits of Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 

  • किसानों को हर साल मध्यप्रदेश सरकार ₹6000 की आर्थिक सहायता दे रही है।
  • मध्यप्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थति मजबूत होती है। 
  • किसानों को कर्ज से राहत मिलती है और गाँव के बड़े-बड़े साहूकारों के कर्ज जाल में नहीं फसते है। 
  • वे इस धनराशि से खेती के उपकरण भी खरीद सकते है। 
  • यह Amount किसानों सीधे Bank Account में आता है। 
  • किसानों को खेती करने के लिए बढ़ावा देना है। 

CM Kisan Kalyan Yojana के FAQs

CM Kisan Kalyan Yojana MP की तीसरी क़िस्त कब आएगी ?

किसान कल्याण योजना की तीसरी क़िस्त 10 February को आएगी।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि Total कितनी मिलती है ?

जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है उन्हें 6000 रुपए की राशि दी जाती है और CM Kisan Kalyan Yojana के तहत उन्हें 6000 की राशि अलग से दी जाती है।  

क्या किसान कल्याण योजना का लाभ उठाने के अलग से Account खुलवाना पड़ेगा ?

नहीं। आपका जो Bank Account पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ा है, उसी Account में पैसे भेजे जाएंगे। बस Account Aadhaar Card से Link होना चाहिए।

यह योजना कब लागू हुई थी और किसके द्वारा शुरू की गई थी ?

 इस योजना की शुरुआत की 22 September 2020 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा की गई थी। 

Leave a Comment

Updates On WhatsApp