Bandhkam Kamgar Yojana की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा 18 April 2020 को की गई थी, यह एक कल्याणकारी योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निर्माण श्रमिकों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य से समबंधित सहायता प्रदान करना है। बांधकाम कामगार योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार मजदूरों को ₹2000 से लेकर ₹5000 तक की आर्थिक सहायता देती है। और यही नहीं बल्कि आर्थिक मदद के साथ-साथ उनकी बेटियों की शादी के लिए लाभ, चिकित्सा सहायता, शिक्षा सहायता, इस योजना के तहत बच्चों को Scholarship, बीमा लाभ के साथ पेंशन आदि चीजों का भी लाभ मिलता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए या आवेदन करने के लिए नीचे पूरा लेख पढ़िए।
बांधकाम कामगार योजना का Overview
इस Overview में हम आपको बताएंगे कि इस योजना में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी।
Subject | Description |
Name of the scheme | Bandhkam Kamgar Yojana |
Launching Year | 18 April 2020 |
Benefits | Maharashtra government provides financial assistance of ₹2000 to ₹5000 to laborers |
Objective | To provide social, economic, educational, and health-related assistance to construction workers |
Beneficiary | Construction Workers |
Who started it | Maharashtra Government |
Toll-Free Number | 1800-8892-816 |
Application Process | Online and Offline (Both methods can apply) |
Official Website | https://mahabocw.in/ |
Eligibility and Criteria for Bandhkam Kamgar Yojana
आगे अब हम बताएंगे की इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या Eligibility and Criteria है।
- लाभार्थी महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी की उम्र कम-से-कम 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
- श्रमिक के पास 3 Months मतलब 90 Days का Work Experience होना चाहिए।
- यदि लाभार्थी किसी भी तरह का कोई Income Tax भर रहा है या उसके पास चार पहिए का वाहन है तो, उसे बांधकाम कामगार योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
बांधकाम कामगार योजना फायदे (Benefits of Bandhkam Kamgar Yojana)
- बांधकाम कामगार योजना के अंतर्गत मजदूरों को महाराष्ट्र सरकार 2000 से लेकर 5000 तक की सहायता राशि देती है।
- Registred लाभार्थी को काम करते वक्त दुर्घटना होने पर सरकार मुआवज़ा या बीमा राशि देती है।
- श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए भी आर्थिक मदद दी जाती है।
- Registred मजदूर की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
- मजदूरों को और उनके परिवार को मुफ्त या सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती है।
- श्रमिकों के बच्चो को Scholarship या शिक्षा अनुदान भी दिया जाता है।
Bandhkam Kamgar Yojana Online Registration
नीचे Online Apply की पूरा Process Step -by – Step बताया गया है।
- सबसे पहले बांधकाम कामगार योजना की Official Website पर जाएं।
- फिर अब वेबसाइट के Homepage पर Workers के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Workers के ऑप्शन पर क्लिक करते ही Dropdown खुलेगा उसमे से Workers Registration पर क्लिक करें।
- अब Check your eligibility and proceed to register… का Section होगा उसमे अपनी DOB भरें और नीचे तीनो ऑप्शन पर सही का निसान लगाएं।
- अब सबसे नीचे Check Your Eligibility के बॉक्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब अपना Aadhaar Number Enter करें और Currently Used Mobile Number Enter करें और नीचे Proceed to Form के बॉक्स पर क्लिक करें।
- Proceed to Form के बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Form Open हो जायेगा।
- अब उस Form में आपको 4 Section मिलेंगे पहले में Personal Details दूसरे में Family Details तीसरे में Employer Details और चौथे में Supporting Documents
- अब आपको पहले सेक्शन में Personal Details fill करनी है जैसे First Name , Gender , DOB , Father/Husbund Name , Aadhaar Number , Age , Category , Last Name , Marital Status , Mobile Number सभी डिटेल्स ध्यान से भरें।
- इसके बाद अब House No./Building No, Road, Area / Village, City, Important Place Nearby, State, District, Taluka, Post Office, Pincode आदि भरें।
- अब Family Details Fill करनी है जैसे First Name, Surname, Father/Husband Name, Age, Relation, Aadhaar Number, Profession, Education, Nominee, Already Registered In BOCW, BOCW Registration No, नीचे Add More का बॉक्स है members add करने लिए।
- अब Employer Details का Section होगा उसमे आपको Workers Nature of Work, Type of Issuer, Dispatch Date, Dispatch Number, Center to visit For Verification आदि सभी जानकारी भरें।
- फिर अब Last Section में अपने Documents Upload करें।
- अब नीचे Save के बॉक्स पर क्लिक करें।
बांधकाम कामगार योजना के आवश्यक दस्तावेज़ (Bandhkam Kamgar Yojana Online Form Documents)
- Aadhaar Card
- Ration Card
- Age Certificate
- Voter ID Card
- 90 Days Work Certificate
- Income Certificate
- Domicile Certificate
- Bank Account Details
- Mobile Number
- Passport Size
Bandhkam Kamgar Yojana Login
- Login करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर अब वेबसाइट के Homepage पर कोने में Login का बॉक्स होगा उस बॉक्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी Email ID और Password Enter करें।
- फिर अब नीचे Login के बॉक्स पर क्लिक करें।
बांधकाम कामगार योजना के FAQs
महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना से आप क्या समझते है?
यह योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को ₹2000 से ₹5000 तक की आर्थिक सहायता देती है।
इस योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकता है ?
इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के स्थाई निवासी और जिनके पास 90 Days मतलब 3 Months का Work Experience वह निर्माण श्रमिक बांधकाम कामगार योजना का लाभ उठा सकते है।
इस Bandhkam Kamgar Yojana में Offline Apply कैसे करें ?
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आप योजना की Official Website पर जाएं और वहाँ से Form Download करें। अपने Documents इक्कट्ठा करें और क्षेत्रीय कार्यालय में फॉर्म Submit करवा दें!
Bandhkam Kamgar Yojana की शुरुआत कब हुई थी ?
इस योजना की शुरुआत 18 April 2020 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई थी।