आयुष्मान कार्ड यह कार्ड भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाते है। इस योजना को (PMJAY) भी कहते है। यह योजना 23 सितम्बर 2018 को लाई गई थी। इसका मुख्य उदेस्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ से जुडी हुई सुविधाएं देना है। इस लेख में हम जानेंगे की इस कार्ड को बनाने के लिए Apply कैसे करे, Status कैसे देखे और Download कैसे करे।
Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड क्या है ?
आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत बनाए जाते है। यह कार्ड गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बनाया गया है। यह भारत सरकार की एक स्वास्थ बीमा योजना है। इस कार्ड के जरिए नागरिकों को ₹5 लाख़ तक का इलाज बिलकुल मुफ्त दिया जाता है। आयुष्मान कार्ड को बनवाने के बाद आप सालाना 5 लाख़ तक का इलाज बिना किसी शुल्क के करा सकते है।
Overview of Ayushman Card (PMJAY) Yojana
| Subject | Description |
|---|---|
| Name of the Scheme | Ayushman Bharat – Prime Minister’s Public Health Scheme (PMJAY) |
| Launching Year | 23, September 2018 |
| Who Started it | Prime Minister Narendra Modi |
| Objective | Providing free treatment to poor and economically weak people. |
| Benefits | Free treatment up to Rs 5 lakh annually |
| Total number of families registered | More than 41 crores |
| Application Process | Online Process |
| Official Website | beneficiary.nha.gov.in |
| Helpline Number | 1800-111-565 या 14555 |
Objectives of Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड के उद्देश्य
- गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ सुविधाएं देना।
- Serious बीमारी और महंगी Surgeries का खर्च सरकार उठती है जिससे लोगों को कर्जा न लेना पड़े।
- सरकारी अस्पताल के साथ प्राइवेट अस्पताल में भी मुफ्त इलाज देना।
- ज्यादा से ज्यादा परिवारों को 5 लाख़ तक का स्वास्थ बीमा देना ताकि उन्हें खुद इलाज का खर्च न उठाना पड़े।
- देश के सभी सरकारी और Private Hospital में कैशलेश इलाज की सुविधा Provide करना।
Ayushman Card Benefits: आयुष्मान कार्ड के फायदे
कैशलेस इलाज: सभी सरकारी और Private hospital में भर्ती होने के बाद कुछ पैसा नहीं देना होता और न ही किसी तरह का बिल भरना होता है।
₹5 लाख़ का इलाज: आयुष्मान कार्ड से सभी परिवारों को हर साल ₹5 लाख़ तक का इलाज मुफ्त मिलता है।
पुरे भारत में वैध: यह कार्ड पूरे भारत में Valid है आप किसी भी राज्य के सरकारी या Private hospital में इलाज करा सकते हो।
पेपरलेस और पोर्टेबल: यह एक डिजिटल कार्ड है जिसे वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड करके रखा जा सकता है।
कोई प्रीमियम नहीं: इस योजना के लिए कोई Premium नहीं देना होता।
Ayushman Card Eligibility: आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड में Apply करने के लिए आपको कुछ इसका Eligibility criteria पूरा करना होगा जो शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग है। हमने नीचे विस्तार से इसका Eligibility criteria लिखा है।
यहाँ हमने SECC के 2011 के data के आधार पर जानकारी दी है।
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए
- जो परिवार कच्चे घर में रहते हो और घर में सिर्फ 1 या 2 कमरे हो।
- वो परिवार जिनके घर में कोई 16 साल से 59 साल तक का कोई वयस्क (Adult) सदस्य न हो।
- जो परिवार अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) से आते हो।
- ऐसे परिवार जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं है सिर्फ laboury पर depend है।
- जिस परिवार की मुखिया महिला हो (जिसके घर में कोई पुरुष कमाने वाला न हो)
- विकलांग सदस्य जिसके परिवार में कोई कमाने वाला न हो।
- शहरी क्षेत्रों के लिए:
इन विशेष व्यवसायों से जुड़े श्रमिक जो इस कार्य से जुड़े हो।
- दिहाड़ी मजदूर
- घरेलू नौकर
- रेहड़ी – पटरी वाले
- धोबी
- निर्माण श्रमिक
- सफाई कर्मचारी
- ड्राइवर
- रिक्शाचालक
- वरिष्ठ नागरिक:
- वरिष्ठ नागरिक यानि 70 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के सभी नागरिकों के लिए चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कैसी भी हो वो लोग इसके लिए Eligible है।
Documents for Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड के लिए दस्तावेज़
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल (E-mail)
Ayushman Card Apply: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?
आयुष्मान कार्ड बनाने दो तरीके है एक ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे और दूसरा ऑफलाइन हमने इसके बारे में नीचे विस्तार से बता रखा है।
Ayushman Card Online Apply
- आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाना होगा।
- आधिकारिक पोर्टल पर आने के बाद आपको “Am I Eligible” का option मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर दर्ज करे OTP fill करे कैप्चा कोड डालें और लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के बाद आपको “Search By” का option दिखेगा उस पर क्लिक करे।
- वहा आधार कार्ड चुने।
- आधार संख्या डालकर “Search” पर क्लिक करे।
- अपनी Eligibility देखे अगर Eligible है
- अगर आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में है तो आप Apply कर सकते है।
- अगर आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नहीं है तो आपको CSC Center पर जाना होगा।
- E-KYC Complete करे।
- परिवार के Members की Details Check करे अगर कोई Member missing है तो CSC Center से Update कराना होगा।
- “Generate Ayushman Card” पर क्लिक करे।
Ayushman Card Offline Apply
- सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी CSC Center पर जाए।
- अपने जरुरी दस्तावेज़ Submit करे।
- वहा Operator आपकी Eligibility verify करेगा।
- E-KYC Complete करें।
- अब अंत में आपका आयुष्मान कार्ड Generate हो जायेगा।
आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
- Ayushman Card डाउनलोड करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल beneficiary.nha.gov.in पर आए।
- आधिकारिक पोर्टल पर आने के बाद वहाँ “Beneficiary” का option मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।
- Verify होने के बाद login करे।
- अब आपको अपना State, Scheme, District चुनना है खोजने के लिए आपके पास Family ID, Aadhaar Number, Name Location और PMJAY ID यह Option होते है।
- इनमे से किसी एक Option को चुने और संख्या दर्ज करे।
- “Search” पर क्लिक करे।
- आपने जो जानकारी दर्ज की होगी उसके तहत फॅमिली के सभी सदस्यों की जानकारीआपकी Screen पर आ जाएगी।
- अब आपको जिस सदस्य का कार्ड डाउनलोड करना है उसके सामने डाउनलोड का Icon होगा।
- Icon पर क्लिक करके आप आयुष्मान कार्ड Pdf फॉर्म में डाउनलोड कर सकते है।
How to Check Ayushman Card Status?
अगर आपने Ayushman Card Apply किया है और आप उसका स्टेटस देखना चाहते हो तो आपको इसके आधिकारिक पोर्टल पर आना होगा। नीचे हमने आसान Steps में बताया है की स्टेटस कैसे चेक करे।
- सबसे पहले “PMJAY” के आधिकारिक Portal पर आए वहा “Beneficiary” पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “Verify” करे।
- दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP और कैप्चा कोड दर्ज करे और Login के बटन पर क्लिक करे।
- “Search By” के Option पर क्लिक करे वहा अपना राज्य, जिला, उप-योजना चुने और पसंदीदा पहचान विधि चुनें।
- सूची में अपना नाम ढूंढें और “Card Status” पर क्लिक करे और अपने कार्ड का स्टेटस देखे।
Frequently Asked Questions (FAQs)
एक बार आयुष्मान कार्ड बन जाने और ISA एवं SHA द्वारा अनुमोदित हो जाने के बाद आप नाम और अन्य जानकारी नहीं बदल सकते है।
आयुष्मान कार्ड द्वारा कोई पैसा नहीं मिलता यह सरकार की बीमा Scheme है। जिसके तहत परिवार को सालाना ₹5 लाख़ तक का इलाज मुफ्त मिलता है।
यह कार्ड जीवनभर के लिए valid है, इसमें आपको हर साल ₹5 लाख़ तक का स्वास्थ्य कवर मिलता है।
इसका लाभार्थी हेल्पलाइन नंबर है 14555 आप इस नंबर पर कॉल कर सकते है।
