Aedps Bihar यह बिहार सरकार का Online पोर्टल है, जिसे बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food and Consumer Protection Department) द्वारा चलाया जा रहा है। इस पोर्टल का उद्देश्य बिहार में राशन बाटने की प्रक्रिया में खुलापन लाना है, जिससे सरकार को पता चल सके की कितना राशन नागरिकों में बाटा गया है। इस प्रक्रिया से भ्रष्टाचार कम करना है। इस लेख में हम विस्तार से इसके बारे में जानेंगे।
What is Aepds Bihar: एईपीडीएस बिहार क्या है?
यह बिहार सरकार का एक डिजिटल Platform है। इसका पूरा नाम Aadhaar Enabled Public Distribution System है। इस पोर्टल के जरिए नागरिकों को घर बैठे राशन कार्ड की स्थिति, आधार सीडिंग, और Online वितरण की जानकारी देखने की सुविधा मिलती है। बस इसके लिए नागरिकों को अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होता है। इस पोर्टल के जरिए राशन कार्ड धारकों और दुकानदारों दोनों को ऑनलाइन सुविधा प्राप्त होती है।
Overview of Aepds Bihar Portal
| Description | Details |
| Platform name | Aepds Bihar |
| Launched By | Bihar Government |
| Department | Food and Consumer Protection Department |
| Purpose | Making the ration distribution system digital and transparent. |
| Features | Aadhaar-based authentication, online ration card details, and grievance redressal |
| Beneficiary | All ration card-holding families in Bihar |
| Services | View ration card details, Aadhaar seeding status, distribution reports, FPS details |
| Official Website | epos.bihar.gov.in |
Objectives of Aepds Bihar: एईपीडीएस के उद्देश्य
- आधार लिंकिंग के माध्यम से सही परिवारों को लाभ पहुँचाना।
- नागरिकों को घर बैठे राशन कार्ड विवरण देखने की सुविधा देना।
- आधार लिंकिंग के जरिए धोखाधड़ी और राशन चोरी को रोकना।
- सरकार को राशन की दुकानों पर होने वाली दैनिक बिक्री और Stock की वास्तविक समय (Real time) की Information देना।
- Biometric verification की सहायता से फर्जी राशन कार्ड को पहचानना और उन्हें बंद करना।
- पात्र लाभार्थियों (गरीब और कमजोर वर्ग) को कम रियायत दर पर अनाज देना।
Benefits of Aepds Bihar: एईपीडीएस बिहार के फायदे
- राशन बाटने की प्रक्रिया डिजिटल होनी की वजह से अनाज की चोरी और कालाबाजारी कम हुई है।
- Biometric verification की वजह से केवल सही और पात्र लाभार्थी को ही राशन मिलता है।
- लाभार्थी घर बैठे ही अपने मोबाइल से राशन कार्ड का विवरण, आवंटित अनाज की मात्रा और राशन दुकान (FPS) के Stock की स्थिति देख सकते हैं।
- इस पोर्टल की मदद से लाभार्थी राज्य की भीतर या दूसरे राज्य से राशन प्राप्त करने की पात्रता पता कर सकते है।
- इस पोर्टल की मदद से लाभार्थी ऑनलाइन चेक कर सकते है, की उनके परिवार की E-KYC पूरा हुआ है या नहीं
- राशन की दुकानों पर अब मैन्युअल एंट्री की आवश्यकता नहीं होती, जिससे काफी समय बचता है।
- इस पोर्टल पर लाभार्थी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
Available Services in Aepds Bihar Portal: एईपीडीएस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
इस पोर्टल के तहत कार्डधारको और दुकानदारों को सेवाएं दी जाती है, जिससे दोनों को लाभ होता है।
- Ration Card Services
- Aadhaar & e-KYC Services
- Ration Distribution Services
- FPS (Fair Price Shop) Services
- Stock & Supply Chain Services
- Complaint Services
Aepds Bihar Rc Details Check: एईपीडीएस बिहार आरसी डिटेल्स देखें
Rc details का मतलब है राशन कार्ड की डिटेल्स आप इस पोर्टल की सहायता से आसानी से अपने राशन कार्ड की डिटेल्स चेक कर सकते है।
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज में आपको “Rc Details” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज Open हो जाएगा।
- यहाँ अपने क्षेत्र का चुनाव करें ग्रामीण या शहर।
- आपके सामने dropdown लिस्ट होगी यहाँ अपना District चुने।
- अब अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करके “search” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने राशन की सभी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएँगी।
Aepds Bihar Portal Registration Process: एईपीडीएस बिहार पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया
इस पोर्टल पर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज में “Apply for Online RC” के option पर क्लिक करें।
- इसके अंतर्गत “New User Sign Up for Meri Pehchaan” के option पर क्लिक करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- दर्ज किये मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- OTP दर्ज करके verify करें।
- अब अपना नाम, आधार नंबर, जिला और पिनकोड जैसी जानकारी दर्ज करें।
- अब अपना पासवर्ड बनाएं।
- इसके बाद आपको Login Id प्राप्त हो जाएगी।
इन सभी Steps को पूरा करके आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
Aepds Bihar Login Process: एईपीडीएस बिहार लॉगिन प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज में “Apply for Online RC” के option पर क्लिक करें।
- इसके अंतर्गत लॉगिन पर क्लिक करें।
- लॉगिन पर क्लिक करते ही आप “Meri Pehchaan” (Jan Parichay) पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।
- अब अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- अब आप लॉगिन हो जाओगे।
लॉगिन होने के बाद आप किसी भी सेवा का लाभ उठा सकते हो, जैसे की राशन कार्ड के लिए आवेदन करना या उसकी Details देखना आदि।
Aepds Bihar Ration Card Apply Online: राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
अगर आप घर बैठे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब User Id और Password से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद “New Ration Card Apply” या “Apply for Online RC” का option मिलेगा।
- उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Application Form आ जाएगा।
- Application Form में पूछी गई जानकारी दर्ज करें जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि।
- अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज करने के बाद अपनी category चुने।
- मांगे गए सभी Documents Upload करें।
- अपनी Passport Size Photo और Signature भी अपलोड करें।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद चेक करने के बाद “Application Form” चेक करें।
- अब “Submit” बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दे।
- अब आपको Application id या reference number मिलेगा उसे नोट कर ले।
Eligibility for Apply Ration Card: राशन कार्ड आवेदन के लिए पात्रता
- नागरिक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- परिवार की सालाना आय ₹1.5 लाख से कम होनी चाहिए।
- पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
- सभी Family members का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
Required Documents: जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड (सभी सदस्यों का)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी या पैन कार्ड
- इनकम सर्टिफिकेट (अगर BPL के लिए अप्लाई कर रहे हैं)
Aepds Bihar Ration Card Status Check: एईपीडीएस बिहार राशन कार्ड की स्थिति जांचें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज में “Application Status” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना जिला (District) और अनुमंडल (Sub-division) चुने।
- आवेदन के समय आपको जो “Application Id” या “Reference Number” मिला था वो दर्ज करें।
- ‘Show’ बटन पर क्लिक करें।
- अब आवेदन की स्थति आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
Aepds Bihar Stock Details: एईपीडीएस बिहार स्टॉक डिटेल्स देखें
इस पोर्टल से stock डिटेल्स देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज में “Reports” के option पर क्लिक करें।
- “Reports” के अंदर “Stock Register” के option पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा यहाँ महीना, साल और FPS से जुड़ी जानकारी दर्ज करें।
- जानकारी दर्ज करने के बाद “submit” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने FPS का Stock Register आ जाएगा जिसमे Stock से संबंधित जानकारी होंगी।
What is Aepds Bihar Status: एईपीडीएस बिहार स्टेटस क्या है?
Aepds स्टेटस इसे एफपीएस स्टेटस भी कहते है। इसकी मदद से आप यह ट्रैक कर सकते है, की आपको कब कितना और किस मूल्य पर राशन मिला है। इसकी मदद से आप अपने राशन कार्ड की हर गतिविधि को ट्रैक कर सकते है। जिससे आप किसी भी गड़बड़ी का पता लगा सकते है।
Aepds Bihar Fps Status Check: एईपीडीएस बिहार एफपीएस स्टेटस चेक
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Fps Status देखें।
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज में आपको “FPS Status” का option दिखेगा।
- इस option पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
- अब fps Id दर्ज करें और “FPS Status” पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर इसका स्टेटस दिख जाएगा।
Aepds Bihar Ration Card Download: एईपीडीएस बिहार राशन कार्ड डाउनलोड
राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “RC Details” के option पर क्लिक करें।
- अपना क्षेत्र चुने ग्रामीण (Rular) और शहरी (Urban)।
- अपना जिला (District), ब्लॉक (Block), पंचायत (Panchayat) चुनें।
- अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
- “Search” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने राशन कार्ड की details आ जाएँगी।
- यहाँ आपको डाउनलोड करने का option मिलेगा।
- डाउनलोड Icon पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
Faqs: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यह पोर्टल बिहार सरकार का है।
इस पोर्टल का उपयोग बिहार के नागरिक कर सकते है।
जी हाँ, इस पोर्टल के जरिए आप अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
इसमें sales से मतलब पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) से है, जिससे दुकानों (FPS) पर होने वाली खाद्यान्न की बिक्री और लेनदेन का हिसाब पता चल सके। इससे पता चलता है कि किसे, कितना, कब और क्या बेचा गया।
इससे यह पता चलता है की कार्डधारकों और fps डीलर को कब और कितना राशन मिलेगा या फिर कितना दिया जा चूका है।
