MGNREGA जिसे Narega के नाम से भी जाना जाता है। नरेगा योजना की शुरुआत 2006 में भारत के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह द्वारा शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देना, रोजगार के नए अवसर प्रदान करना और देश में गरीबी को कम करना है। नरेगा योजना के अंतर्गत गाँवो में हर परिवार को एक साल में कम से कम 100 दिनों की रोजगार गारंटी दी जाती है। अगर आप MGNREGA योजना में Registred है तो, Govrenment की तरफ से Narega Job Card दिया जाता है।
नरेगा जॉब कार्ड Overview
Subject | Description |
Name of the scheme | MGNREGA |
Launching Year | 2 February 2006 |
Objective | Providing employment to rural families for at least 100 days in a year |
Beneficiay | All rural households (members above 18 years of age) |
Who started it | Dr. Manmohan Singh |
Full Form of this scheme | Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act |
Application Process | Online and Offline (Both methods can apply) |
State-wise coverage | MGNREGA Bihar, Jharkhand, Assam, UP, Rajasthan, Karnataka, MP, Odisha, CG, Maharashtra |
Official Website | https://nrega.dord.gov.in/ |
Eligibility and Criteria for MNREGA Job Card
- यह योजना देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों पर लागू होती है।
- लाभार्थी भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र कम-से-कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- लाभार्थी अकुशल मजदूरी करने के लिए तैयार होना चाहिए।
नरेगा जॉब कार्ड के आवश्यक दस्तावेज़ (Important Documents for mgnrega job card)
- Aadhaar Card
- Ration Card
- Votre ID Card
- Domicile Cerificate
- Age Proof
- Bank Details
- Passport Size Photos
- Mobile Number
Online Apply for MGNREGA Job Card (नरेगा जॉब कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन)
- सबसे पहले की Official Website पर जाएं।
- फिर अब वेबसाइट के Homepage पर Login पर क्लिक करें।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद Quick Access पर क्लिक करें।
- अब Quick Access पर क्लिक करने के बाद Panchayatas GP/ PS/ ZP Login पर क्लिक करें।
- फिर अब New Page Open होगा उसमे आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे। 1. Gram Panchayatas 2. Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal 3. Zilla Panchayats
- अब Generate Reports पर क्लिक करें।
- फिर अब आपके सामने All States की List Open हो जाएगी।
- फिर वहाँ अपनी State Choose करें।
- इसके बाद एक New Page खुलेगा
- इसके बाद एक New Page खुलेगा उसमे आपको State, Financial Year, District, Block, Panchayat, ये सभी information भरें और नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें।
- अब Gram Panchayat Report पेज खुलेगा वहाँ आपको 6 Option दिखेंगे।
- फिर अब उन में से Register Application Register पर क्लिक करें।
Manrega Job Card List में लाभार्थियों के Nameअलग-अलग रंग में दर्ज है, जो की हमने आपको नीचे विस्तार में बताया है।
Green | Job card with photograph and employment availed |
Gray | Job card with a photograph and no employment available |
Sunflower | Job card without a photograph and employment availed |
Red | Job card without a photograph and no employment was availed |
Benefits of the MGNREGA Job Card (नरेगा जॉब कार्ड के फायदे)
- ग्रामीण परिवारों को एक साल में 100 दिनों की रोज़गार गारंटी मिलती है।
- पुरुषों और महिलाओं को सामान काम के लिए सामान वेतन दिया जाता है।
- अगर काम 5 किलोमीटर से ज्यादा दूर है, तो नौकरी करने वालो को कम-से-कम मजदूरी का 10% Extra पैसे दिए जाते है।
- Salary मजदूरों के Account में 2 Week के अंदर-अंदर भेज दी जाती है।
- Job Card प्राप्त करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता।
MGNREGA Job Card List Gram Panchayat
(महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) भारत सरकार की सबसे प्रमुख योजना है, जिसकी शुरुआत 2005 में की गई थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को रोज़गार प्रदान करना और गरीबी को कम करना है। जब भी कोई ग्रामीण परिवार नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करता है और उसका आवेदन accept कर लिया जाता है, तो उसका नाम ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार की गई List (Job Card List) में दर्ज हो जाता है।
Also Read: PM Vishwakarma Yojana
mgnrega bihar job card क्या है ?
NREGA Job Card Bihar एक ऐसी योजना है, जिसमें उन सभी नागरिकों के नाम शामिल होते हैं जिसने इस योजना के अंतर्गत Apply किया है। जिनका नाम इस लिस्ट में है, उन्हें साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार मिलेगा जो उनकी स्थानीय ग्राम पंचायत के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। नरेगा योजना की सबसे ख़ास बात ये है की यह सिर्फ रोजगार देने का वादा नहीं करती, बल्कि इसके तहत रोजगार की सरकार गारंटी देती है। अगर तय समय के भीतर रोजगार नहीं दिया गया तो सरकार मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता भी देती है।
NREGA Yojana के अंतर्गत मिलने वाले काम
- जल संरक्षण और संचयन
- भूमि सुधार कार्य
- ग्रामीण सड़क निर्माण
- वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण
- नालियों की सफाई
- तालाबों की मरम्मत
- पंचायत भवन निर्माण
How to Check Nrega Job Card List
- सबसे पहले योजना की Official Website पर जाएं।
- फिर अब वेबसाइट के Homepage पर Job Card या जॉब कार्ड सूची का ऑप्शन Choose करें।
- अब अपने State का Name सेलेक्ट करें जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि।
- फिर अब District, Block और Gram Panchyat चुनें।
- इसके बाद अब Proceed या Submit के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने पंचायत की पूरी Job Card List Open हो जाएगी।
महात्मा गांधी नरेगा योजना FAQs
आवेदक का नाम और पता, परिवार के सदस्यों की जानकारी, जॉब कार्ड नंबर, जारी करने की तारीख, पंचायत और ब्लॉक की जानकारी, काम करने की तारीख और घंटे, मजदूरी की दर और भुगतान की स्थिति आदि सभी जानकारी ही जाती है ।
Narega Job Card में आवेदन करने के बाद 2 हफ्ते के अंदर-अंदर वेतन श्रमिक के Bank Account में भेज दिया जाता है।
यह App Android मोबाइल में Google Play Store से Install कर सकते है। इस App के through अपनी जॉब डिटेल्स देख सकते हैं, उपस्थिति रिपोर्ट देख सकते हैं, भुगतान की स्थिति जान सकते हैं, फीडबैक या शिकायत दर्ज कर सकते हैं आदि देख सकते है।
जी हाँ। इस योजना में महिलाएँ भी आवेदन कर सकती है और महिलाओं को भी सामान अवसर दिया जाता है।
योजना की Official Website पर जाएं। अब अपनी State सेलेक्ट करें इसके बाद Disrict, Block चुनें, अब आपको अपने क्षेत्र के सभी जॉब कार्डों की सूची दिखाई देगी, List में अपना नाम Search करें और अपना Job Card Number देखें। अब Job Card Number पर क्लिक करके आप अपना जॉब कार्ड Download कर सकते हैं।