Abhyudaya Yojana

Abhyudaya Yojana 2025: UPSC-NEET और JEE जैसे कई कोर्स की Free Coaching 

Abhyudaya Yojana की शुरुआत उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा 10 February 2021 में लागू  की गई थी। अभ्युदय योजना के तहत 1 July 2025 से सभी District में Free कोचिंग की सुविधा शुरू की जा रही है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए लाभकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को IAS, PCS, NEET, JEE, NDA, CDS, SSC, TET, Banking जैसे और भी बहुत से Exam की तैयारी करवाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और शिक्षा मार्गदर्शन देकर युवाओं को सरकारी सेवाओं में सफलता के लिए प्रेरित करना है। 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना Overview  

Subject Description
Name of the scheme Mukhyamantri Abhyudaya Yojana
Launching Year10 February 2021
Beneficiary Students from economically weaker sections
Objective Providing free coaching for the preparation of competitive examinations
Benefits Free Coaching Facility
Who started it The Uttar Pradesh Government
Application ProcessOnline and Offline (Both methods can apply)
Official Website https://samajkalyan.up.gov.in/en

Eligibility and Criteria for Abhyudaya Yojana 

  • लाभार्थी उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • छात्र की शैक्षणिक योग्यता संबंधित परीक्षा के अनुसार होनी चाहिए (जैसे UPSC/PCS के लिए स्नातक, NEET/JEE के लिए 12वीं)।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र को प्राथमिकता दी जाती है।
  • छात्र की आयु सीमा संबंधित प्रतियोगी परीक्षा के मानदंडों के अनुरूप होनी चाहिए।
  • एक Student एक समय में एक ही Exam के लिए Apply कर सकता है।

अभ्युदय योजना के आवश्यक दस्तावेज़

Aadhaar Card
Domicile Certificate 

Income Certificate 

Educational Certificate 

Self Declaration

Passport Size Photo

Mobile Number 

Email ID 

Abhyudaya Yojana Online Registration 

  1. सबसे पहले अभ्युदय योजना की Official Website पर जाएं। 
  2. फिर अब वेबसाइट के Homepage पर “Register ” या पंजीकरण करें के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  3. इसके बाद अपनी Personal Details Fill करें जैसे – Name, Date of Birth, District, Educational Qualification, Exam Selection, आदि Details भरें। 
  4. अब सभी Important Documents Upload करें जैसे – Aadhaar Card, Passport Size Photo, आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
  5. फिर अब OTP Verify करें। 
  6. अब OTP Verification के बाद फॉर्म  Submit करें। 

CM Abhyudaya Yojana 2025 Objectives 

अभ्युदय योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा हुई थी, जो की Students के लिए एक वरदान है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर व गरीब विद्यार्थियों की मदद करना है। जो छात्र महंगी कोचिंग नहीं ले पा रहे है उन्हें इस योजना के तहत फ्री Coaching की सुविधा सरकार दे रही है। इस योजना के अंतर्गत IAS, IPS, PCS, NDA, CDS, NEET, JEE, SSC, बैंकिंग, रेलवे, B.Ed. जैसे Exam की तैयारी कराने के लिए Students को फ्री कोचिंग और आवश्यक अध्ययन सामग्री प्रदान किया जाता है। सभी छात्रों को सामान अवसर प्रदान करना है। 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लाभ 

  • गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सामान अवसर मिलता है। 
  • इस योजना के अंतर्गत IAS, PCS, NDA, CDS, NEET, JEE जैसी बड़े Exam की तैयारी करवाई जाती है। 
  • Students को Exams से releated फ्री Study Material सरकार की तरफ से मिलता है। 
  • यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के Students के लिए है। 
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को Interviews के लिए भी Prepare किया जाता है। 
  • इससे Employment के नए अवसर खुलते है। 
  • इस योजना के अंतर्गत छात्र Online and Offline दोनों में से किसी भी तरह से Classes ले सकते है। 

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Status Check 2025  

  1. सबसे पहले योजना की Official Website पर जाएं। 
  2. फिर अब वेबसाइट के Homepage पर Check Registration Status के लिंक पर क्लिक करें। 
  3. अब मांगी गई सभी जानकारी भरें। 
  4. इसके बाद अब Submit के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  5. अब आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी जैसे की – Pending, Processing.

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Teacher Salary

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत Subject Teacher और Guest Teacher को Per Lecture पर 90 मिनट के लिए ₹2000 मानदेय दिया जाता है। मान लो अगर कोई Teacher Week में 2 Lecture देता है तो उन्हें ₹4,000 मिलेंगे और 3 lecture देने पर ₹6000 मिलते है। जो Candidate इस योजना में Teacher के रूप में जुड़ सकते है। वह उम्मीदवार समय रहते Apply कर दें। 

FAQs for CM Abhyudaya Yojana

इस योजना की शुरुआत कब हुई थी ?

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana की शुरुआत उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा 10 February 2021 को की गई थी। 

अभ्युदय योजना में हम आवेदन कैसे कर सकते है ?

इस योजना में आप Online and Offline दोनों में से किसी भी तरीके से Apply कर सकते है। 

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana के तहत कौन से Exams की तैयारी करवाई जाती है ?

 इस योजना के अंतर्गत IAS, IPS, PCS, NDA, CDS, NEET, JEE, SSC, बैंकिंग, रेलवे, B.Ed. जैसे Exam की तैयारी करवाई जाती है। और Students को फ्री कोचिंग की सुविधा भी मिलती है। 

इस योजना के अंतर्गत Teachers की क्या Salary है ?

योजना के तहत teachers को Per Lecture 90 minutes के हिसाब से ₹2000 मिलते है। मतलब अगर कोई शिक्षक Week में 2 बार Lecture देता है तो ₹4000 मिलेंगे। 

Scroll to Top