Lek Ladki Yojana

Lek Ladki Yojana 2025: लड़कियों को ₹1 लाख़ महाराष्ट्र सरकार दे रही है

Lek Ladki Yojana लड़कियों के लिए चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र सरकार ने 1 April 2023 को की थी। लेक लाडकी योजना का उद्देश्य लड़कियों के बाल विवाह को रोकना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना है। क्युकी आज भी हमारे देश में बेटियों को बोझ समझा जाता है, उन्हें पढ़ाया – लिखाया नहीं जाता और बहुत कम उम्र में ही उनकी शादी करवा दी जाती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते महाराष्ट्र सरकार ने यह योजना चलाई है। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को 3 किस्तों में ₹1,01,000 की सहायता राशि देती है। इस योजना के तहत पहली क़िस्त छठी कक्षा में ₹7,000 मिलती है , 11वीं में ₹8,000 और कन्या के 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर ₹75,000 की राशि मिलती है।ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी कर सके और High Education प्राप्त कर सके। 

अगर आप भी महाराष्ट्र के स्थाई निवासी है और आपके घर में भी कन्या है, तो लेख पूरा पढ़े और योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करें।  

लेक लाडकी योजना का Overview

SubjectDescription
Name of the schemeLek Ladki Yojana
Launching Year2023
BeneficiaryGirl’s
Objective Preventing child marriage and promoting the education of girls
Who started itMaharastra Government
BenefitsGirls are given a sum of up to Rs 1 lakh
Application ProcessOnline and Offline (Both methods can apply)
Official Website https://www.zpsatara.gov.in/

Eligibility and Criteria for Lek Ladki Yojana

  • बालिका महाराष्ट्र की स्थाई निवासी होनी चाहिए। 
  • कन्या के माता – पिता की Annual Income 2 लाख़ से कम होनी चाहिए। 
  • बालिका का जन्म 1 April 2023 के बाद का होना चाहिए। 
  • लाभार्थी के पास BPL राशन कार्ड होना चाहिए। 
  • कन्या का Bank Account आधार कार्ड से Link होना चाहिए। 
  • एक परिवार की के केवल दो बेटियाँ ही इस योजना का लाभ उठा सकती है। 

 लेक लाडकी योजना की क़िस्त 

Subject InstallmentAmount
The first thing after the birth of a girl.First Installment₹5,000/-
In First ClassSecond Installment₹6,000/-
In VIth Class Third Installment₹7,000/-
In XIth Class Fourth Installment₹8,000/-
When the girl attains the age of 18 yearsFifth Installment₹75,000/-
Total₹101000/-

Required Documents for Lek Ladki Yojana

  1. Birth certificate of the girl child
  2. Aadhaar card of parents
  3. Aadhaar Card of Applicant
  4. Ration Card 
  5. Domicile Certificate 
  6. Bank Account Details 
  7. School admission certificate of the girl child
  8. Passport Size Photos 
  9. Mobile Number
  10. Girl shuold be unmarried

Online Apply for Lek Ladki Yojana

  • सबसे पहले लेक लाडकी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • फिर अब वेबसाइट की Homepage पर, नए आवेदक पंजीकरण पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अब आवश्यक फ़ील्ड में अपना Mobile Number और Email ID Verify करें। 
  • फिर अब OTP Verification का Process Complete करें और अब अपना Account Login करें। 
  • अब, लेक लड़की योजना अनुभाग पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें पर Click करें। 
  • फिर अब Application Form को ध्यान से भरें और All Important Documents Upload करें। 
  • Last में  Form Submit करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपना Application Number नोट कर लें।  

Lek Ladki Yojana Online Form Link

Lek Ladki Yojana आपको लेक लाडकी योजना की Official Website पर ही मिलेगा। नीचे हमने आपको फॉर्म का लिंक दिया हुआ उस पर Click करते ही आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे। फिर नीचे scrool करें उसके बाद आपको फॉर्म मिल जाएगा। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

  1. दूसरा तरीका यह है की योजना की Official Website पर जाएं। 
  2. फिर अब वेबसाइट के Homepage पर ही ऊपर “नागरिक कोना”“Citizen’s Corner ” का ऑप्शन दिखेगा उस पर click करें। 
  3. नागरिक कोना “Citizen ‘s Corner पर क्लिक करते ही dropdown खुलेगा उसमे सबसे ऊपर Form का ऑप्शन आएगा उस पर click करें। 
  4. अब Form पर क्लिक करते ही आपके आपके सामने फॉर्म्स की लिस्ट आ जाएगी। 
  5. अब उसमे में पांचवे नंबर पर जो Integrated Child Development Scheme- Lek Ladki Yojana Form इसके सामने Download के चिन्ह पर क्लिक करे। 
  6. अब क्लिक करते ही Form आपके सामने आ जाएगा। 

लेक लाडकी योजना अर्ज कुठे करायचा

लेक लाडकी योजनेसाठी अर्ज करण्यासाठी, अर्जदार महिला आणि बाल विकास विभाग कार्यालय किंवा जिल्हा परिषद कार्यालयाशी संपर्क साधू शकतात. या योजनेचा लाभ घेण्यासाठी, अर्जदार लाभार्थ्याच्या जन्माचा दाखला, लाभार्थीचे आधार कार्ड, पालकांचे आधार कार्ड, आणि लाभार्थीच्या पालकांचे उत्पन्नाचे प्रमाणपत्र यांसारखी आवश्यक कागदपत्रे घेऊन अर्ज करू शकतात. 

Benefits of Lek Ladki Yojana

  1. लेक लाडकी योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर सरकार वित्तीय सहायता देती है। 
  2. लड़कियों को सरकार 1 लाख़ तक की धनराशि देती। 
  3. लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना। 
  4. बालिकाओं की मृत्युदर में कमी आई और उनके जन्म में बढ़ोतरी हुई है। 
  5. यह योजना लड़कियों के जन्म को प्रोत्साहित करती है, जिससे Gender ratio में बदलाव होता है। 
  6. Financially Strong होने और Educated होने से बालिकाओं की शादी कम उम्र में होने की संभावना कम हो जाती है, जिससे बाल विवाह को रोकने में मदद मिलती है। 

FAQs

लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र क्या है इससे आप क्या समझते है ?

यह योजना महाराष्ट्र राज्य की है जिसकी शुरुआत 1 April 2023 को हुई थी। जिसके अंतर्गत लड़कियों सरकार वित्तीय सहायता देती है। 

इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को सरकार की तरफ से कितनी धनराशि मिलती है ?

इस योजना के तहत लड़कियों को सरकार ₹1 लाख़ का Amount देती है, यह राशि 3 किस्तों में मिलती है।

 Lek Ladki Yojana का उद्देश्य क्या है ?

योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को Financially Strong बनाना, उन्हें Educated करना और बालिकाओं के बाल विवाह पर रोक लगाना है। 

इस योजना में आवेदन कैसे करें ?

इस योजना में आप Online and Offline दोनों में से किसी भी तरीके से आवेदन कर सकते है। 

Scroll to Top