Mahaswayam Portal

Mahaswayam Portal: Benefits, Registration Online & Login

आज के समय में हमारे देश में बेरोज़गारी एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसको देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका नाम महास्वयं है। इस पोर्टल के जरिए सरकार का उद्देश्य युवाओं को Skill Training, Job और Self Employment के अवसर देना है। जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।   

Overview of Mahaswayam Rojgar Portal:

DescriptionInformation
Portal nameMahaswayam Portal
Who started it?Maharashtra Government
DepartmentSkills, employment, entrepreneurship and innovation
Financial assistance6,000 to 10,000 rupees per month
BenefitsEducated unemployed youth in Maharashtra
Application modeOnline
Official Websitehttps://rojgar.mahaswayam.gov.in
Helpline number1800 120 8040

Objectives of Mahaswayam: महास्वयं के उद्देश्य

  • युवाओं में Skill Develop करना जिससे वो industry के लिए तैयार हो सकें। 
  • नौकरी खोजने वाले युवाओं को एक मंच देना जिससे उन्हें नौकरी के लिए इधर उधर न भटकना पड़े, वे अपनी स्किल के अनुसार नौकरी खोज सकें। 
  • जो लोग अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है, उनको उसकी जानकारी देना और सहायता करना। 
  • स्किल ट्रेनिंग, रोजगार और उद्यमिता से जुड़ी हुई गतिविधियों को एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाना। 

Benefits of Mahaswayam Portal: महास्वयं पोर्टल के लाभ 

  • छात्र अपनी पसंद के क्षेत्र में Skill प्राप्त कर सकते है। 
  • इस पोर्टल के जरिए लोगों को Practical training का अवसर मिलता है। 
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बाद लोगों को नौकरी खोजना आसान हो जाता है। 
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान लोगों को वजीफा मिलता है। ये उनकी योग्यता के आधार पर होता है।
  • इस पोर्टल के जरिए लोग आसानी से नौकरी खोज सकते है। 
  • युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने में सहायता मिलती है।

Eligibility Criteria for Mahaswayam Portal in Schemes: महास्वयं पोर्टल में योजनाओं के लिए पात्रता 

  • नागरिक महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए। 
  • व्यक्ति की आयु 18 से 35 तक होनी चाहिए। 
  • व्यक्ति कम से कम 12वी पास, ITI या Diploma होना चाहिए।
  • Graduation या उच्च डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते है। 
  • व्यक्ति बेरोजगार होना चाहिए। 
  • व्यक्ति को उसकी योग्यता के आधार पर वजीफा लेने के लिए तैयार होना चाहिए। 

Who can apply on the Mahaswayam portal?

  • छात्र  (Students)
  • बेरोज़गार युवा (Unemployed youth)
  • फ्रेशर्स (Freshers)
  • कुशल / अर्ध-कुशल उम्मीदवार (Skilled / semi-skilled candidates)
  • उद्यमियों (Entrepreneurs)

Required Documents for Mahaswayam Portal: महास्वयं पोर्टल के लिए जरुरी दस्तावेज़ 

  • Aadhaar Card
  • Mobile Number
  • Educational Certificate
  • Resume
  • Experience Certificate (अगर experience  हो तो)
  • Bank Account Details

Mahaswayam Portal Registration Process: महास्वयं पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया 

अगर आप इस पोर्टल पर Registration करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र से आधिकारिक पोर्टल पर जाएं। 
  • होमपेज पर  “नया पंजीकरण” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 
  • यहाँ आपसे कुछ निम्नलिखित जानकारी मांगी जाएँगी उन्हें भरे।
    • अपना पूरा नाम भरे। 
    • जन्म तिथि
    • लिंग 
    • ईमेल आईडी 
    • मोबाइल नंबर 
    • आधार संख्या 
  • अब अपना username और password बनाएं। 
  • अब Recovery purposes के लिए कोई एक प्रसन चुने और उसका उत्तर दे। 

Create  Profile: प्रोफाइल बनाएं

  • अब Registration होने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है। 
  • प्रोफाइल में अपनी  शैक्षिक योग्यता, कौशल, कार्य अनुभव आदि मांगी गई जानकारी दर्ज करके अपनी प्रोफाइल बनाएं।

Also Read: Jan Soochna Portal

Mahaswayam Portal Apply Schemes: महास्वयं पोर्टल योजना के लिए आवेदन

  • प्रोफाइल पूरी होने के बाद  “योजनाएँ” पर क्लिक करें। 
  • उपलब्ध योजनाओं, नौकरी के अवसरों या कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से ब्राउज़ करें।
  • अपनी रुचि के अनुसार योजना का चयन करें। 
  • अब आप जिस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें। 
  • अब आवेदन करें बटन पर क्लिक करें। 
  • आवेदन फॉर्म भरे और सबमिट करें।

Mahaswayam Login Process: महास्वयं पोर्टल लॉगिन कैसे करें 

अगर आपने महास्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है, और अब आप इस पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • होमपेज में आपको लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब अपनी User Id और Password दर्ज करे। 
  • कैप्चा कोड भरे। 
  • अब लॉगिन बटन पर क्लिक करके आप लॉगिन हो जाएंगे। 

लॉगिन होने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। यह पर आप अपनी प्रोफाइल देख सकते है, नौकरी के अवसरों के लिए आवेदन कर सकते है, और आवेदनों को ट्रैक कर सकते है। इसके तहत मिलने वाली योजनाओं और सेवाओं का लाभ यही से मिलेगा।

How to Apply Job in mahaswayam Portal: महास्वयं पोर्टल पर जॉब के लिए आवेदन कैसे करे ?

अगर आप इस पोर्टल की मदद से जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले इसकी वेबसाइट https://rojgar.mahaswayam.gov.in पर जाएं। 
  • अब लॉगिन करें। 
  • डैशबोर्ड में “नौकरी खोज” के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब अपने अनुसार फ़िल्टर लगाकर नौकरी सर्च करें। 
  • आपके सामने कई सारी vacancies आएंगी। 
  • अब उनका नौकरी विवरण पढ़े। 
  • आप जिस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है, उसको चुने। 
  • अब “आवेदन करे” पर क्लिक करें।
  • Resume Attach करके Submit बटन पर क्लिक करें 

Track Your Application Status: अपने आवेदन की स्थिति देखें

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • लॉगिन करके डैशबोर्ड में जाएं। 
  • आपके किए गए आवेदनों की स्थिति आपको डैशबोर्ड में ही दिख जाएगी।

How to file a complaint on the Mahaswayam portal: महास्वयं पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आए। 
  • होम पेज पर आए। 
  • नीचे शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने शिकायत फॉर्म खुल जाएगा। 
  • पूछी गई जानकारी दर्ज करें 
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Mahaswayam Portal क्या है?

यह महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाया गया पोर्टल है जहाँ लोगों को नौकरी और इंटरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। 

Mahaswayam Portal में कोन आवेदन कर सकता है?

इस पोर्टल में छात्र, बेरोज़गार लोग, महाराष्ट्र के नागरिक और जिनकी आयु 18 से 35 है वो आवेदन कर सकते है। 

Mahaswayam Portal किसके द्वारा लॉन्च किया गया ?

यह पोर्टल महाराष्ट्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया। 

Mahaswayam Portal का उपयोगकर्ता हेल्पलाइन नंबर कौन सा है ?

 इस पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर है 1800 120 8040

Scroll to Top