प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यह एक भारतीय योजना है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। इस योजना की शुरुआत 8 April 2015 में की गई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार (Self Employment)को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत Non Corporate और Non Agriculture के छोटे Enterprises को ₹20 लाख़ तक का लोन की सुविधा Provide कराना है। अगर आकड़ो की माने तो अनुमान है कि देश में अब तक ₹18.60 लाख़ करोड़ तक का लोनछोटे Enterprises को दिया जा चूका है। इस लेख में हम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे कि ये क्या है, कौन व्यक्ति इसके लिए Eligible है और इसके लिए आवेदन कैसे करे।
PM Mudra Yojana Scheme: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है ?
Pradhan Mantri Mudra Yojana यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई थी। यह योजना छोटे Enterprises के लिए शुरू की गई थी जिससे वे लोग अपने छोटे से व्यवसाय (Business) को आगे लेकर जा सके। यह योजना छोटे Enterprises को ₹20 लाख़ तक का लोन बिना किसी गारंटी के देती है ताकिEntrepreneurshipको बढ़ावा मिल सके।
Overview of Pradhan Mantri Mudra Yojana:
| विवरण | जानकारी |
| योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना |
| कब शुरू हुई | 8 अप्रैल, 2015 |
| किसके द्वारा शुरू की गई | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई |
| उद्देश्य | बिना किसी गरंटी के लोन देना |
| लाभ | ₹50 हज़ार से ₹20 लाख तक का लोन |
| आवेदन करने का तरीका | Online/Offline |
| Official Website | www.udyamimitra.in |
| Helpline Line Number | 1800 11 0001 1800 180 1111 |
Objectives of PM mudra yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के उदेश्य
- छोटे Enterprises को बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्ध कराना।
- नए Enterprises को आगे बढ़ने में मदद करना।
- नए युवा को उद्योग (Business) करने का अवसर देना।
- छोटे Enterprises को लोन देकर पड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करना।
- छोटे उद्योगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना जो पहले लोन साहूकारों से या अनौपचारिक तरीके से लेते थे।
- समाज में वंचित वर्गों युवाओं और महिलाओं में Entrepreneurship की संस्कृति को विकसित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।
Pradhan Mantri Mudra Yojana Scheme Benefits: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के फायदे
- बिना किसी गारंटी के ₹20 लाख़ तक का लोन मिलता है।
- इस योजना के जरिए किसी भी संपत्ति को गिरवी रखने की जरुरत नहीं होती।
- लोन को ₹10 लाख़ से बढ़ाकर ₹20 लाख़ तक कर दिया गया।
- पहली पीढ़ी के Entrepreneurship को अपना व्यवसाय शुरू करने का मौका मिलता है।
- ‘शिशु’ श्रेणी (Shishu Category) के तहत लिए गए लोन पर बैंक कोई Processing fees नहीं लेती है।
- दूसरे व्यावसायिक लोन से Compare करे तो बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिलता है।
- महिलाओं को अपना Startup या छोटा व्यवसाय शुरू करने में मदद मिली है।
- लोन राशि को Debit Card के माध्यम से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
Eligibility for Pradhan Mantri Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसका Eligibility Criteria पूरा करना होगा। नीचे कुछ steps में इसका Eligibility Criteria लिखा है।
- सबसे पहले व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 65 के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक Manufacturing,Trading या Services जैसे व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए।
- एक व्यवहार्य (Viable) व्यवसाय योजना होनी चाहिए और उसके साथ लोन चुकाने की क्षमता प्रदर्शित करनी होगी।
- किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान में डिफॉल्टर रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
Documents for Pradhan Mantri Mudra Yojana प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण (इनमे से कोई एक )
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैनकार्ड (Pan Card)
- वोटर आईडी (Voter Id)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
- पासपोर्ट (Passport)
पते का प्रमाण (इनमे से कोई एक)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- वोटर आईडी (Voter Id)
- पासपोर्ट (Passport)
- रेंट एग्रीमेंट (Rent Agreement)
- हाल ही का बिजली बिल (Latest Electricity Bill)
- आवेदक की फोटो
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
- व्यवसाय से जुड़े दस्तावेज़ (Business Related Documents)
- पंजीकरण दस्तावेज़ (Registration Documents)
- लाइसेंस (License)
- GST रजिस्ट्रेशन (GST Registration)
- व्यवसाय के पते का प्रमाण
Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फॉर्म
अगर आप Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत लोन लेना चाहते है तो ध्यान दे इसका Application Process दो तरीको से है पहला Onlineऔर दूसरा Offline हमने दोनों ही तरीके नीचे विस्तार से बता रखे है।
Online Apply for PM Mudra Yojana
- सबसे पहले Official Website पर जाए।
- Registration पूरा करें।
- इसके User Id और Password से login करे।
- Login होने के बाद Apply New Loan पर क्लिक करें।
- अब लोन Category select करें।
- अपनी Personal Details भरे।
- अब अपनी Business Details भरे।
- अपना State, District और Bank Branch चुने।
- अब आपसे कुछ Documents मांगे जाएंगे।
- Documents अपलोड करें।
- अब अपना Application Form ध्यान से Check कर ले।
- अब form Submit कर दे।
- Form Submit होते ही आपको Reference Number मिलेगा उसे नोट कर ले।
- अब बैंक आपको कभी भी कॉल करके बैंक बुला सकता है Documents के साथ
- ये Process 7 से 15 में पूरा हो जायेगा।
Pradhan Mantri Mudra Yojana Offline Apply
- अपने नजदीकी सरकारी या निजी बैंक शाखा में जाए।
- शाखा में जाकर PMMY Form प्राप्त करें।
- Form को सही से भरे।
- Form भरने के बाद उसके साथ मांगे गए दस्तावेज की कॉपी Attach करे।
- अब अंत में Form अधिकारी को जमा कर दे।
Also Read: Tafcop Portal
Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Categories: मुद्रा योजना लोन के प्रकार
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन को उनकी लोन राशि के आधार पर मुख्यत 4 Categories में बाटा गया है। यहाँ हमने नीचे विस्तार से इनके बारे में लिखा है।
शिशु : नए और बहुतछोटे व्यवसायोंके लिए जिन्हे ज्यादा पैसेकी जरुरत नहीं है ये category उनके लिए है इसके तहत ₹50000 तक का लोन ले सकते है।
किशोर: जिनका व्यवसाय बहुत छोटा नहीं है जिन्हे थोड़ा ज्यादा धन की जरुरत है इसके तहत 50000 से 5 लाख तक का लोन उपलब्ध होता है।
तरुण: ये बड़े व्यवसायोंके लिए होता है जिनका व्यवसाय बड़ा होता है इस category के तहत ₹5 लाख से 10₹ लाख तक का लोन Provide कराया जाता है।
तरुण प्लस: ये उनके लिए होता है जिन्होंने अपना लोन सफलतापूर्वक चूका दिया है अब वो तरुण प्लस के तहत 20 लाख तक का लोन ले सकते है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana Check Status: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्टेटस चेक
अगर आपने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन के लिए आवेदन किया है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।
- आधिकारिक वेबसाइट (JanSamarth) पर जाए जहा से आपने आवेदन किया था।
- अपना Regitered Mobile Number और Email Adress डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन होने के बाद डैशबोर्ड में ‘My Applications’ Tab पर क्लिक करे।
- यहाँ आपको अपने आवेदन का स्टेटस दिख जाएगा।
- आपने जिस बैंक में आवेदन किया था आप उस बैंक की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana Interest Rate: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ब्याज दर
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है यह पूरी तरह से बैंक और वित्तीय संस्थान पर Depend करता है जहा से आपने लोन लिया है वर्तमान 2025 के समय में मुद्रा लोन की ब्याज दरें 8% से 12% प्रति वर्ष शुरू होती है। लेकिन यह आपके Credit Score और बैंक के नियमो के आधार पर भी तय हो सकता है।
कुछ बैंको की ब्याज दरें हमने नीचे लिखी है जिनसे आप अनुमान लगा सकते है।
| State Bank of India (SBI) | इसकी ब्याज दरें 10.05% से 12.15% के आसपास से शुरू होती है। |
| Union Bank of India: | इसकी ब्याज दरें 10.30% से 11.75% के आसपास हो सकती है। |
| UCO Bank: | इसकी ब्याज दरें 8.85% से शुरू होती है। |
| HDFC Bank: | इसकी ब्याज दरें 10.75% के आसपास हो सकती है। |
Pradhan Mantri Mudra Yojana Subsidy: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सब्सिडी
Pradhan Mantri Mudra Yojana यह योजना सीधे रूप से कोई सब्सिटी नहीं देती यह योजना Startup और छोटे Enterprises को बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्ध कराने के लिए बनाई गयी है जिसमे ब्याज दरें बैंक निर्धारित करती है। लेकिन सरकार “क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम” CLCSS जैसी योजनाओं के माध्यम से सब्सिटी और अन्य सहायता प्रदान करती है। खासकर महिला उद्यमियों (Women Entrepreneurs) के लिए बहुत फायदेमंद और सुलभ है।
pradhanmantri mudra yojana for Women
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माधयम से यदि कोई महिला उद्यमी (Women Entrepreneurs) के नाम से लोन लिया जाए तो ये और फायदेमंद है महिला उद्यमी (Women Entrepreneurs) के जरिए लगने वाली ब्याज दरें और भी कम हो जाती है।
Frequently Asked Questions (FAQs)
नहीं, इस योजना के तहत आपको कोई गारंटी नहीं देनी होगी।
इस योजना की मदद से आप ₹50000 से ₹10 लाख तक का लोन ले सकते है। ₹20 लाख का भी मिल सकता है अगर आपने पहले का लोन सही समय पर जमा किया हो।
इस योजना में आवेदन दो तरीको से किया जाता है पहला ऑनलाइन माध्यम से दूसरा आप बैंक जाकर भी आवेदन कर सकते है।
इस योजना की पूरी प्रक्रिया में 7 से 15 दिन लग सकते है।
हां, नया स्टार्टअप या कोई भी छोटा व्यवसाय इस योजना में आवेदन कर सकता है।
