Tafcop Portal

Tafcop Portal: Check Your Activated SIM Card Status

Tafcop मतलब (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection) यह एक Portal है। जिसे भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DOT) द्वारा लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल में आप यह जान सकते है कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड activate है। अगर कोई आपके आधार कार्ड से activate हुई सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा होगा तो आपको पता लग जायेगा। 

इस पोर्टल में आप यह check कर सकते है कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड activate है और उनमे से आप कितने Numbers Use कर रहे है। अगर कोई ऐसा नंबर है जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर रहे तो आप उस नंबर को बंद करवा सकते है।  

Tafcop Portal के मुख्य उद्देश्य 

Tafcop यह पोर्टल भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DOT) द्वारा Launch किया गया है। जिसके कुछ मुख्य उद्देश्य है जैसे कि धोखाधड़ी से बचना लोगो को उनके मोबाइल कनेक्शन कि जानकारी देना शामिल है। 

  • धोकाधड़ी को रोकना :-  इस पोर्टल के माध्यम से सरकार का उद्देश्य धोखाधड़ी को रोकना है का प्रयास है। आपके नाम पर सभी activate sim cards की जानकारी देकर  टेलीकॉम धोखाधड़ी और online  scams को रोकना है।
  • ग्राहक सुरक्षा :- यह जानकारी देना की आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड activate है यदि कोई ऐसा नंबर है। जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे उसकी सूचना देना।
  • अनावश्यक नंबर को बंद करवाना :- यदि कोई ऐसा नंबर है जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते या उस नंबर को पहचानते नहीं है तो आप उसकी बंद करवा सकते है। 
  • नियमो का पालन सुनाचित रूप से करवाना :– यह सुनाचित करना की दूरसंचार नियमो का पालन हो रहा है या नहीं दूरसंचार नियम के अनुसार 1 व्यक्ति 9 नंबर ही इस्तेमाल कर सकता है (कुछ राज्यों में 6) topcop यह सुनाचित करता है की Consumer इस नियम  का पालन कर रहा है या नहीं। 

Benefits of Tafcop Portal  

  • अपने नाम से रजिस्टर Sim Card देखना :- Tafcop portel पर आप यह देख सकते है कि आपके Aadhar Card से कितने Mobile Number activate है। इसमें वो पूरी लिस्ट खुल जाएगी जो Numbers आपके Aadhar Card से लिंक है। 
  • धोखाधड़ी रोकें :- यदि कोई ऐसा नंबर है जिसे आपने आप इस्तेमाल नहीं करते या जिसे आपने Activate नहीं कराया तो आप उस नंबर को बंद करवा सकते है जिससे Telecom Fraud कम होता है। 
  • अनचाहे नंबर को बंद करवाना  :- यदि कोई ऐसा Number है जो आप इस्तेमाल नहीं करते या फिर किसी Number को बंद करवाना है उसे आप यहाँ से बंद करवा सकते है। 
  • सुरक्षा बढ़ाए रखना :- यह आपकी डिजिटल पहचान और आपकी निजी जानकारी की सुरक्षा करता है। 

How to Login on Tafcop Portal ?

Tafcop पर लॉगिन करना बहुत आसान है। इन steps को पूरा करके आसानी से login कर सकते है। 

  • सबसे पहले आपको sancharsaathi.gov.in website उसके बाद आपको Tafcop वाले section में जाना होगा । 
  • Tafcop portal ओपन होने के बाद आपसे 10 अंक का Mobile Number पूछा जायेगा। 
  • इसके बाद आपको नीचे कैप्चा भरना होगा और सेंड OPT पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके नंबर पर OPT आएगा जो आपने दर्ज किया होगा। 
  • OPT  दर्ज करने के बाद आप login हो जायेंगे। 

Tafcop Mobile Number Check

एक Aadhaar Card से कई नंबर Activate कराए जा सकते है और कई बार हम लोग बहुत ज्यादा नंबर Activate करा लेते है। फिर बाद में भूल तक जाते है की हमने कितने Mobile Number Activate कराए है और यहाँ तक कई बार हमें उनके Mobile  Number तक याद नहीं होते है। आज हम यही जानकारी देंगे की की यदि आपको नहीं पता की आपके नाम पर कितने सिम कार्ड है और न ही उनका Mobile Number पता है तो इसकी जानकारी कैसे पाए। 

  1. सबसे पहले TAFCOP के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ। 
  • Browser Open: अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Web Browser Open करें।
  • Go to the official website: Address Bar में URL: https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ दर्ज करें और ‘Enter’ दबाएं।
  1. अपना Mobile Number दर्ज करे। 
  • मोबाइल नंबर फ़ील्ड ढूंढें: Homepageपर, आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए एक फ़ील्ड दिखाई देगा।
  • अपना Active Mobile Number दर्ज करें: वो Number रजिस्टर करें जो आपके Aadhaar Card से Link है।
  • ‘Request OTP’ पर क्लिक करें: अपने मोबाइल फोन पर (OTP) प्राप्त करने के लिए बटन दबाएं।
  1. OTP से Verify करे।
  • अपना SMS देखें: TAFCOP पोर्टल से भेजा गया OTP देखने के लिए अपना SMS Inbox Open करें।
  • OTP दर्ज करें: पोर्टल पर दिए गए फ़ील्ड में OTP दर्ज करें।
  • Submit करें: ‘Validate’ पर क्लिक करें, फिर आगे बढ़ने के लिए Login पर क्लिक करें।
  1. अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर देखें। 
  • जुड़े हुए मोबाइल नंबर दिखाना: OTP Verify होने के बाद, पोर्टल आपके आधार कार्ड से Registered सभी मोबाइल नंबरों की लिस्ट दिखाएगा।
  • ध्यान से चैक करें: List को अच्छी तरह से Check कर लें ताकि आप उन Mubile Numbers को पहचान सकें जिन्हें आप नहीं पहचानते।
  1. Report Unauthorized Numbers (यदि लागू हो)
  • Select the Number: जिस Number पर आपको शक है की ये नंबर आपका नहीं है, तो संदिग्ध मोबाइल नंबर (suspicious mobile number ) के आगे बने Checkbox पर क्लिक करें।
  • दोनों में से किसी एक Option पर click करें 
  • ‘Not My Number’: अगर आप इस नंबर को नहीं पहचानते हैं।
  • ‘Report for Disconnection’: अगर यह नंबर आपकी सहमति के बिना जारी किया गया है।
  • Submit Complaint: अपनी Complain दर्ज करने के लिए संबंधित टेलीकॉम कंपनी के “Submit” बटन पर क्लिक करें।

Also Read: Ayushman Card

Tafcop Consumer Portal से अनजान नंबर की रिपोर्ट कैसे करे 

Tafcop Portal पर लॉगिन करने के बाद वहाँ आपके सभी Mobile Numbers दिख जाते है जो आपके नाम से Activate है यदि कोई Number ऐसा है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है या फिर आपने Activate नहीं कराया उसकी Report करना बहुत आसान है इस Portal के जरिए।

  • Activate sim status check करने पर यदि आपको कोई ऐसा नंबर दिखाई देता है। जो आपने Activate नहीं कराया उसकी Report करने के लिए वहाँ आपको एक option show हो रहा होगा “This is not my number” या फिर “Not Required” इस option पर क्लिक करने के बाद Report पर click और Request submit कर दे इसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 
  • सिम कार्ड बंद करने के प्रोसेस में कुछ दिन लग सकते है  और बता दे की सिम कार्ड बंद कराने जा कोई शुल्क नहीं है। संचार साथी पोर्टल के मुताबिक सिम कार्ड से संबंधित 4826382अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 3330880 मामलों को सॉल्व किया जा चुका है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

अगर मेरे आधार कार्ड से बहुत सारे Mobile number जारी है तो क्या मैं उनके नंबर पता कर सकता हो इस पोर्टल के माध्यम से ?

 जी हां आप इस Portal के के माध्यम से आसानी से पता कर सकते है की कितने numbers आपके आधार से लिंक है और उनके Numbers क्या है।  

सिम कार्ड री- वेरिफिकेशन के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?

 सिम कार्ड री- वेरिफिकेशन के लिए आमतौर पर आपको Identity  proof  और Address proof की जरुरत पड़ती है। 

क्या Tafcop Portal सरकारी Portal है ?

जी हां, Tafcop Portal sanchar saathi का part है। जो क़ि Government Website है। 

 मुझे जिन Mobile numbers की जरुरत नहीं है क्या मैं उन्हें बंद करा सकता हूँ ?

जी हां आप जो Mobile number इस्तेमाल नहीं करते आप उन्हें बंद करवा सकते है। ताकि कोई अनजान व्यक्ति उसे इस्तेमाल न कर पाए। 

क्या ये  Portal Safe है?

 यह एक सरकारी Portal है जो लोगो की निजी जानकारी जो सुरक्षित रखता है तो हम इसे सुरक्षित मान सकते है। 

Scroll to Top