Namo Laxmi Yojana गुजरात की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। जिसकी शुरुआत गुजरात के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई जी द्वारा 2 February 2024 को की गई थी। नमो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षित करना है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना है। भारत में आज भी बहुत से गाँव में बेटियों को पढ़ाया-लिखाया नहीं जाता। क्युकी आज के समय में भी लड़का-लड़की में बहुत भेद-भाव किया जाता है।
माता पिता प्राथमिक शिक्षा तो अपनी बेटी और बेटे दोनों को ही देते है पर जब Higher Education की बात आती है। तो वह केवल लड़के को ही दी जाती है। कई बार लड़किया अपने घर की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती। इस समस्या पर गौर करते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है । इस योजना के अंतर्गत सरकार लड़कियों को पढ़ाई के लिए ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
नमो लक्ष्मी योजना का Overview
Subject | Description |
Name of the scheme | Namo Laxmi Yojana |
Launching Year | 2 February 2024 |
Who started it | Shri Kanubhai Desai, Finance Minister of Gujarat |
Beneficiary | Girls |
Objective | Educate daughters and make them financially strong |
Benefits | The government provides financial assistance of ₹50,000 to girls for their studies |
Application Process | Online and Offline (Both methods can apply) |
Official Website | https://popularschemes.com/ |
Eligibility and Criteria for Namo Laxmi Yojana (पात्रता एवं मानदंड नमो लक्ष्मी योजना)
- लाभार्थी गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- Namo Laxmi Yojana सिर्फ छात्राओं के लिए ही है, इसमें योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता सिर्फ लड़कियों को ही दी जाएगी।
- यह योजना उन बालिकाओं के लिए है जिनके परिवार की सालाना आय 6 लाख से कम है।
- छात्रा की उम्र 13 से 20 वर्ष ही होनी चाहिए।
- योजना का लाभ केवल 9th से 12th तक की छात्राओं को ही मिलेगा ।
Namo Laxmi Yojana Online Registration
- सबसे पहले योजना की Official Website पर जाएं।
- अब आप Application Form वेबसाइट से Download करें।
- फिर अब Application From में सभी Important Details Fill करें जैसे- Girl name, date of birth, parents’ name, address आदि।
- इसके बाद सभी Ducuments Application Form के साथ attach करें जैसे – Birth certificate of the girl child, Aadhaar card of the parents, etc.
- अब Application Form विभाग की Website पर Online फॉर्म को Submit कर दें।
नमो लक्ष्मी योजना के आवश्यक दस्तावेज़ (Important Documents for Namo Laxmi Yojana)
- Aadhar Card of both student and parents
- Gujarat residence certificate
- Income Certificate
- Caste Certificate
- Educational Certificate Previous year mark sheet
- Bank account details linked to Aadhaar
- Mobile Number
- Passport Size Photo
- Email ID
Benefits of Namo Laxmi Yojana
- इस योजना के द्वारा छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई Continue कर पाएंगी।
- नमो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्राओं को 50000 रुपए स्कॉलरशिप मतलब High Education के लिए दिए जायेंगे।
- 9th और 10th कक्षा की छात्राओं 500 रु हर महीने स्कॉलरशिप 10 महीने तक दी जाएगी। बाकी की 10 हजार राशि 10वीं कक्षा को पास करने के बाद मिलेगी।
- 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को 750 रु हर महीने स्कालरशिप के रूप में 10 Months तक दिए जाएंगे। बाकी की 15 हजार 12वीं कक्षा पास करने के बाद मिलेगी।
- स्कूल छोड़ने की दर को कम करना।
- बाल विवाह कम हुए।
नमो लक्ष्मी योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना व उन्हें शिक्षित करना और बाल विवाह को रोकना है। कई बार घर की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण वे आगे की पढ़ाई जारी नहीं कर पाती है। इसलिए सरकार इस योजना के अंतर्गत 9 वीं और 12 वीं पास करने वाली छात्राओं को ₹50,000 तक की राशि देती है । ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई Continue कर सकें। सरकार द्वारा हर साल 50000 छात्राओं को लाभ पहुँचाया जाता है।
FAQs for Namo Laxmi Yojana
यह योजना गुजरात की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। जिसकी शुरुआत गुजरात के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई जी द्वारा 2 February 2024 को की गई थी।
यह राशि Direct छात्राओं के Bank Account में भेजी जाती है। 9वीं और 10वीं कक्षा में दो किस्तों में ₹20,000 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी । जबकि 11वीं और 12वीं में दो किस्तों में ₹30,000 तक की सहायता राशि दी जाएगी। इस तरह पूरी मिल जाएगी।
Namo Laxmi Yojana में आप Online and Offline दोनों में से किसी भी तरीके से apply कर सकते है।
इस योजना की लाभार्थी गुजरात राज्य की 9वीं और 12वीं पास करने वाली छात्राएं है।