Har Chhatravratti उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण Portal है। जो की योग्य एवं जरूरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए Scholarship प्रदान करता है। हर छात्रवृत्ति पोर्टल के जरिये आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो की High Education प्राप्त करना चाहते है । वे यह Scholarship ले सकते है। इस पोर्टल पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 7 प्रमुख विभागों से 16 भिन्न प्रकार की छात्रवृति योजनाए मौजूद है। इस छात्रवृत्ति के अंदर छात्रो को फीस, वजीफा राशि, पुस्तके आदि जैसे कई लाभ मिलते है।
Information Table: Har Chhatravratti
| विषय | विवरण |
| योजना का नाम | हर छात्रवृत्ति (Har Chhatravratti) |
| राज्य | हरियाणा |
| लॉन्च करने वाला विभाग | उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार |
| उद्देश्य | राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना |
| लाभार्थी | हरियाणा राज्य के सरकारी व निजी कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन (Har Chhatravratti Portal) के माध्यम से |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in |
| छात्रवृत्ति का प्रकार | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship) |
Eligibility Criteria For Har Chhatravratti – पात्रता मापदंड
हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आपको निम्न मानदंडों का पालन करना होगा:
- यह योजना केवल हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी छात्र के लिए है। कोई भी जो हरयाणा का स्थायी निवासी नहीं है वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
- वे छात्र जिन्होंने अपनी परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण की हो, तथा पोस्ट मेट्रिकुलेशन या पोस्ट सेकंडरी शिक्षा प्राप्त कर रहे हो।
- Post Matric Scholarship for SC/BC students योजना में आवेदन केवल अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग में आने वाले छात्र ही कर सकते है। जिसमे अनुसूचित जाति वाले छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार। पिछड़े वर्ग वालो की वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख 50 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- Post Matric Scholarship for OBC/EBC/DNT students योजना में आवेदन केवल OBC/EBC/DNT वाले छात्र ही कर सकते है। जिसमे उनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख 50 हज़ार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- छात्र के पास परिवार पहचान पत्र होना जरुरी है जो की Application Process में काम आएगा।
Har Chhatravratti Scholarship Required Documents – जरुरी दस्तावेज़
Har Chhatravratti पोर्टल पर scholarship लेने के लिए छात्र को कुछ जरुरी दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी जो की निम्न है:
- Aadhar Card
- Income Certificate
- Caste Certificate
- Proof of Residence
- 10th Marksheet
- 12th Marksheet
- BPL Certificate
- The student’s bank passbook is linked to the student’s Aadhaar card
- Family member’s Voter ID Card
And some other documents like a photo and, signature, will be required with the help of which you can get every scholarship.
Har Chhatravratti Apply Online – छात्रवृत्ति प्राप्त करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रों को निम्न चरणों का पालन करके पंजीकरण करना होगा :
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट harchhatravratti.highereduhry.ac.in पर जाकर Har Chhatravratti Portal को खोल लेना है।
वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने हर छात्रवृत्ति पोर्टल खुल जाएगा । जहा आपको “Student” वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक ड्राप डाउन Menu खुलेगा । जिसमे “Student Registration” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना PPP नंबर डालकर सर्च पे क्लिक करना है।
उसके बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपको छात्रवृत्ति योजना का चयन करना जिसमे आप आवेदन करना चाहते।
- उसके बाद फॉर्म में मांगी सभी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक भरना है । और अपने जरुरी दस्तावेज़ों को अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक करें ।
हर छात्रवृत्ति के पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे? – Har Chhatravratti Portal Login
Har Chhatravratti पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए छात्रों को निम्न आसान चरणों का पालन करना होगा।
- छात्रों को पहले हर छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर harchhatravratti.highereduhry.ac.in जाना होगा।
- मुख्य पृष्ठ पर आपको “User Login” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
3. Login Page पर आपको अपनी “User Name, Password और Captcha” डालकर “Login” पर क्लिक करके । आप हर छात्रवृत्ति के पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
4. यदि कोई छात्र अपना Username और Password भूल गए हो। ते वो Login Page पर निचे Forgot Username / Forgot Password पर क्लिक करके प्राप्त कर सकता | यहाँ आपको केवल अपना मोबाइल नं व PPP नं डालना होगा।
Har Chhatravratti Scholarship Status Check – छात्रवृत्ति की स्थिति
छात्रवृत्ति में आवेदन करने के बाद यदि आपको अपने आवेदन की स्तिथि की जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए चरणों का पालन करे ।
- सबसे पहले आपको हर छात्रवृति पोर्टल पर जाना है।
- उसके बाद Student वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ड्राप मेनू खुलेगा जिसमे आपको Track Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. अब आपको अपना आधार नं शैक्षणिक वर्ष और जिस छात्रवृत्ति योजना में आपने आवेदन किया है उसे भरकर Search बटन पर क्लिक करे।
4. अब आपकी स्क्रीन पर छात्रवृत्ति से जुड़ी सभी जानकारी अथवा आवेदन की क्या स्तिथि है आ जायेगी।
Benefits of Har Chhatravratti Scholarship – लाभ
पोर्टल द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप जरूरतमंद और योग्य लोगो के अत्यंत लाभदायिक है।कुछ लाभ निचे लिखे गए है:
- जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है उन Students को वित्तीय सहायता प्रदान करता है । जिससे छात्रों में High Education के लिए उत्साह पैदा होता है।
- योग्य छात्रों को ट्यूशन फीस, शैक्षणिक/रखरखाव भत्ते और वजीफे जैसे लाभ वितरित होते है।
- छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
- छात्रवृत्ति की राशि DBT (Direct Bank Transfer) के जरिये सीधा छात्र के बैंक अकाउंट में आती है।
- जो Students हरयाणा के स्थायी निवासी है और बाहर पढ़ रहे है। वे छात्र भी इस Portal के जरिये आवेदन कर सकते है।
Helpline Desk – हेल्पलाइन
अगर आपको Scholarship से लेकर कोई भी Information चाहिए तो आप इस पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर पर Contact कर सकते है।
Mobile No. – 0172-2565530
Email id – helpdeskscholarship@highereduhry.ac.in
FAQs for Har Chhatravratti Scholarship
Last Date 7 जून 2025 और आवेदन Official Website पे कभी भी अधिसूचना के बाद बढ़ सकती है।
छात्रवृत्ति की राशि हर योजना में अलग है जो की 3000 से लेकर 12000 तक प्रति वर्ष है।
छात्रवृत्ति की राशि सीधा छात्र के बैंक अकाउंट में आजाएगी वो भी DBT(Direct Bank Transfer) के जरिये।
यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए है।
